दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ऋतुजा लटके की जीत दिखाती है कि लोग हमारे साथ हैं: उद्धव ठाकरे

अंधेरी (पूर्व) विधानसभा सीट पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) गुट की उम्मीदवार ऋतुजा लटके (Rutuja Latke) ने जीत दर्ज की है. उद्धव ठाकरे ने कहा कि 'ये जीत दिखाती है कि लोग हमारे साथ हैं.'

Rutuja Latke  Uddhav Thackeray
ऋतुजा लटके के साथ उद्धव ठाकरे

By

Published : Nov 6, 2022, 5:25 PM IST

मुंबई : पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने रविवार को कहा कि अंधेरी (पूर्व) विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में ऋतुजा लटके (Rutuja Latke) की जीत से पता चलता है कि लोग शिवसेना का समर्थन कर रहे हैं. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस के समर्थन से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) गुट की उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने वाली लटके विजयी हुई हैं. जीत के बाद लटके ने ठाकरे से उनके आवास 'मातोश्री' में मुलाकात की.

ठाकरे ने पत्रकारों से कहा, 'यह तो बस एक लड़ाई की शुरुआत है. (पार्टी) चिन्ह महत्वपूर्ण है लेकिन लोग चरित्र भी देखते हैं. उपचुनाव के नतीजे दिखाते हैं कि लोग हमारा समर्थन करते हैं.' उन्होंने कहा कि शिवसेना का नाम और पार्टी के चुनाव चिन्ह (धनुष-बाण) पर इस चुनाव से पहले (निर्वाचन आयोग द्वारा) रोक लगा दी गई थी.

ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले धड़े पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा, 'यह जीत एक लड़ाई की शुरुआत है. मैं शिवसैनिकों से भविष्य की सभी लड़ाइयों के लिए एकजुट होकर लड़ने की अपील करता हूं. इस चुनाव के लिए हमारी पार्टी के नाम और चुनाव चिन्ह पर रोक लगी थी लेकिन जो इसे चाहते थे वे चुनावी मैदान में कहीं नहीं थे.'

अंतिम समय में उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार को वापस लेने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि शिवसेना के प्रतिद्वंद्वी हार को भांपते हुए दौड़ से पीछे हट गए.

पढ़ें- Bypoll result : अंधेरी ईस्ट से उद्धव गुट की जीत, दूसरे स्थान पर NOTA

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details