नई दिल्ली :कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य सैयद नासिर हुसैन ने शुक्रवार को दावा किया कि कांग्रेस मिजोरम को छोड़कर पांच में से चार राज्यों में जीत हासिल करने जा रही है. पार्टी मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में भाजपा को हरा देगी. पांचों राज्यों के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे.
कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य सैयद नासिर हुसैन ने ईटीवी भारत से कहा कि 'हमारा आंतरिक आकलन है कि हम चार राज्य मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना जीत रहे हैं. तीन राज्यों में हमारी भाजपा से सीधी लड़ाई थी और तेलंगाना में हमने सत्तारूढ़ बीआरएस और उसकी सहयोगी भाजपा दोनों से फाइट की. इसलिए, हम चार राज्यों में भाजपा को हरा रहे हैं. मिजोरम में एक क्षेत्रीय पार्टी को फायदा होने की उम्मीद है और भाजपा वहां सीमांत खिलाड़ी है.'
उन्होंने कहा कि 'हमने विभिन्न एग्जिट पोल में राज्यों में अलग-अलग अनुमान दिखाते हुए देखा है. कभी-कभी वे सही होते हैं और कभी-कभी गलत, इसलिए हम एग्ज़िट पोल पर ज़्यादा भरोसा नहीं कर सकते. अगर हम एग्जिट पोल को ध्यान में रखें तो भी हम स्पष्ट रूप से तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में जीत रहे हैं और मध्य प्रदेश और राजस्थान में सरकार बनाएंगे. हमारे अपने आंतरिक सर्वेक्षण और फीडबैक हैं. इसे पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ साझा किया गया है.'
सीडब्ल्यूसी सदस्य के अनुसार, 'चार राज्यों में जीत निश्चित तौर पर कांग्रेस की ताकत में इजाफा करेगी' ये आत्मविश्वास 2024 के राष्ट्रीय चुनावों के लिए माहौल तैयार करेगा.'
नासिर हुसैन ने कहा कि 'देखिए, हालांकि ये राज्य के चुनाव थे, लेकिन विधानसभा चुनावों के दौरान स्थानीय मामलों के साथ-साथ दोषपूर्ण जीएसटी, चीनी सीमा घुसपैठ, आतंकवाद, मूल्य वृद्धि और बेरोजगारी जैसे कई राष्ट्रीय मुद्दों का भी जिक्र किया गया था. लोगों ने राज्य के मुद्दों से परे सभी मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी है.'
उन्होंने कहा कि 'राज्यों में कांग्रेस की जीत निश्चित रूप से 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले विपक्षी गठबंधन भारत को बढ़ावा देगी. हम सहयोगियों को साथ लेने के लिए प्रतिबद्ध हैं और हमारा मानना है कि 2024 की चुनावी लड़ाई दो व्यापक गठबंधनों एनडीए और भारत के बीच होने जा रही है. हम देश में लोकतंत्र की रक्षा के लिए लड़ रहे हैं और क्षेत्रीय दलों ने इस उद्देश्य के लिए हमसे हाथ मिलाया है.'