झांसी: जिले की मऊरानीपुर तहसील में जमीन से जुड़ी शिकायतों का समाधान नहीं हो पा रहा है. इससे लोग परेशान हैं. शिकायतें करते-करते जब 13 साल बीत गए, लेकिन सुनवाई नहीं हुई तो पीड़ित शिकायती पत्रों की माला पहनकर तहसील दिवस में पहुंच गया. अफसर उसे देखकर हैरान रह गए. पीड़ित का कहना है कि उसे न्याय नहीं मिला. वहीं पीड़ित के इस अनोखे विरोध की चर्चा पूरे शहर में है.
हर तहसील दिवस में दिया शिकायती पत्र :शनिवार को झांसी के मऊरानीपुर में तहसील दिवस का आयोजन था. इसमें ग्राम सिलगुआ का रहने वाला कैलाश पहुंचा. उसे देखकर सभी हैरान हो गए. उसके गले में शिकायती पत्रों की माला थी. पीड़ित कैलाश का कहना था कि वह पिछले 13 साल से लगातार अधिकारियों के चक्कर लगाते हुए शिकायती पत्र देता आ रहा है. कई अधिकारी चले गए लेकिन उसकी समस्या का कोई हल नहीं निकला. वह हर तहसील दिवस में अपनी जमीन की नाप कराने के लिए शिकायत कर चुका है. उसने आरोप लगाते हुए कहा कि जब कोई अधिकारी आदेश कर देते हैं. तो लेखपाल और कानूनगो विपक्षियों से मिलकर जमीन की नाप नहीं करते.
पीड़ित बोला- मजबूरी में उठाया कदम :कैलाश ने बताया कि वह चाहता है कि जांच कर कार्रवाई की जाए. पीड़ित का कहना है कि जब वह थक-हारकर परेशान हो गया, तब कहीं जाकर उसे आज यह कदम उठाना पड़ा है. वह मजबूरन अभी तक दिए सभी प्रार्थना पत्रों की माला पहन कर तहसील दिवस में पहुंचा है. जिससे मौजूद अधिकारी देख लें कि वह कितना परेशान है, शायद इसी बहाने वे गंभीर होकर उसकी समस्या का समाधान कर दें.