दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शिकायती पत्रों की माला पहन तहसील दिवस में पहुंचा पीड़ित, बोला- 13 साल हो गए, कब होगी सुनवाई - man arrived wearcomplaint letters garland

झांसी में 13 साल बाद भी समस्या का समाधान नहीं होने पर एक युवक शिकायती पत्रों से बनी माला (man wearing garland of complaint letters ) पहनकर तहसील दिवस में पहुंच गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 7, 2023, 9:14 PM IST

शिकायती पत्रों की माला पहनकर तहसील दिवस में पहुंचा पीड़ित

झांसी: जिले की मऊरानीपुर तहसील में जमीन से जुड़ी शिकायतों का समाधान नहीं हो पा रहा है. इससे लोग परेशान हैं. शिकायतें करते-करते जब 13 साल बीत गए, लेकिन सुनवाई नहीं हुई तो पीड़ित शिकायती पत्रों की माला पहनकर तहसील दिवस में पहुंच गया. अफसर उसे देखकर हैरान रह गए. पीड़ित का कहना है कि उसे न्याय नहीं मिला. वहीं पीड़ित के इस अनोखे विरोध की चर्चा पूरे शहर में है.

हर तहसील दिवस में दिया शिकायती पत्र :शनिवार को झांसी के मऊरानीपुर में तहसील दिवस का आयोजन था. इसमें ग्राम सिलगुआ का रहने वाला कैलाश पहुंचा. उसे देखकर सभी हैरान हो गए. उसके गले में शिकायती पत्रों की माला थी. पीड़ित कैलाश का कहना था कि वह पिछले 13 साल से लगातार अधिकारियों के चक्कर लगाते हुए शिकायती पत्र देता आ रहा है. कई अधिकारी चले गए लेकिन उसकी समस्या का कोई हल नहीं निकला. वह हर तहसील दिवस में अपनी जमीन की नाप कराने के लिए शिकायत कर चुका है. उसने आरोप लगाते हुए कहा कि जब कोई अधिकारी आदेश कर देते हैं. तो लेखपाल और कानूनगो विपक्षियों से मिलकर जमीन की नाप नहीं करते.

पीड़ित को देखकर अफसर हैरान रह गए.

पीड़ित बोला- मजबूरी में उठाया कदम :कैलाश ने बताया कि वह चाहता है कि जांच कर कार्रवाई की जाए. पीड़ित का कहना है कि जब वह थक-हारकर परेशान हो गया, तब कहीं जाकर उसे आज यह कदम उठाना पड़ा है. वह मजबूरन अभी तक दिए सभी प्रार्थना पत्रों की माला पहन कर तहसील दिवस में पहुंचा है. जिससे मौजूद अधिकारी देख लें कि वह कितना परेशान है, शायद इसी बहाने वे गंभीर होकर उसकी समस्या का समाधान कर दें.

शिकायत की जांच की जा रही है :पीड़ित को देख तहसीलदार तत्काल समाधान दिवस से बाहर निकल कर आए और पीड़ित की समस्या को सुना. इसके बाद समस्या का निस्तारण के लिए आश्वासन दिया. वहीं, उपजिलाधिकारी गोपेश तिवारी का कहना है कि उनके संज्ञान में यह मामला पहली बार आया है. इनका निजी जमीन का विवाद है. शिकायत की जांच की जा रही है, जल्द ही निस्तारण किया जाएगा.


यह भी पढ़ें: Tahsil Diwas : खराब सड़क बनाई नहीं फिर भी लगा दी फाइनल रिपोर्ट, डीएम ने लगाई फटकार

यह भी पढ़ें: Barabanki news: तहसील दिवस के दौरान युवक ने खुद को लगाई आग, ब्लॉक प्रमुख और तहसीलदार पर प्रताड़ना का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details