दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Vicky-Katrina Wedding : लग गया विराम! राजस्थान में होगी विक्की-कैटरीना की शादी, जानें पूरा कार्यक्रम - sawai madhopur old fort actress marriage

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी को लेकर चल रही अफवाहों पर विराम लग गया है. दोनों 9 दिसंबर को सात फेरे लेंगे (vicky kaushal katrina kaif wedding date revealed) और 7 दिसंबर से 9 दिसंबर तक शादी के कार्यक्रम होंगे.

राजस्थान में होगी विक्की और कैटरीना की शादी
राजस्थान में होगी विक्की और कैटरीना की शादी

By

Published : Nov 28, 2021, 9:09 AM IST

Updated : Nov 28, 2021, 3:04 PM IST

हैदराबाद :विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी (vicky kaushal katrina kaif wedding) के चर्चे इन दिनों सुर्खियों में हैं. शादी की अफवाहों के बीच अब साफ हो गया है कि विक्की और कैटरीना की शादी राजस्थान में होगी. विक्की-कैटरीना की शादी के कार्यक्रम 7-9 दिसंबर के बीच होंगे. इसमें परिवार और फिल्म इंडस्ट्री के खास लोग ही शिरकत कर पाएंगे.

फिल्मफेयर के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के मुताबिक विक्की और कैटरीना की शादी आगामी 9 दिसंबर होने जा रही है. राजस्थान के सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा में दोनों परिणय सूत्र में बधेंगे. ये आलीशान रिसॉर्ट राजस्थान के सवाई माधोपुर में स्थित है. दोनों हिंदू तौर-तरीके से शादी करेंगे. दोनों की शादी का जश्न तीन दिनों तक चलने वाला है और इसकी सभी तैयारियां पूरी हो गई है.

राजस्थान में होगी विक्की और कैटरीना की शादी

फिल्मफेयर के मुताबिक कैटरीना-विक्की की शादी के फर्स्ट कंफर्म गेस्ट बेहद खास हैं. वरुण धवन और नताशा दलाल शामिल होने जा रहे हैं. डायरेक्टर शशांक खैतान का नाम भी अतिथियों की सूची में शामिल है. वरुण की शादी के बाद अब शशांक विक्की और कटरीना की वेड‍िंग के पहले कंफर्म गेस्ट हैं. विक्की की अपकमिंग फिल्म 'गोव‍िंदा मेरा नाम' भी शशांक के निर्देशन में बन रही है.

हालांकि पहले दोनों की तरफ से इन चर्चाओं को अफवाह बताया जा रहा था. विक्की कौशल की कजिन उपासना वोहरा ने कहा था कि फिलहाल अभी ऐसा कोई प्लान नहीं है और दोनों की शादी के सभी चर्चे सिर्फ अफवाह हैं.

उन्होंने कहा था कि दोनों की दिसंबर में शादी नहीं होने जा रही है. एक समाचार पत्र से बात करते हुए उपासना ने कहा था, ‘मीडिया में चल रही दोनों की शादी की तारीखों की चर्चा सिर्फ अफवाह है. दोनों की शादी नहीं होने जा रही है. अगर ऐसा कुछ भी होता है तो पहले ही बता दिया जाएगा।’

ये भी पढ़ें:क्या सात फेरों से पहले कैटरीना-विक्की कौशल अगले हफ्ते करने वाले हैं कोर्ट मैरिज?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सवाई माधोपुर के 700 साल पुराने फोर्ट में दोनों शादी करने वाले हैं. इतना ही नहीं बल्कि वेडिंग वेन्यू पर मोबाइल ले जाना सख्त मना है. अब साफ हो गया है कि आने वाली 9 दिसंबर को कैटरीना हमेशा के लिए विक्की कौशल की हो जाएंगी.

ये भी पढ़ें:विक्की कौशल की बहन ने किया खुलासा, नहीं हो रही कैटरीना से शादी

Last Updated : Nov 28, 2021, 3:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details