हैदराबाद :विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी (vicky kaushal katrina kaif wedding) के चर्चे इन दिनों सुर्खियों में हैं. शादी की अफवाहों के बीच अब साफ हो गया है कि विक्की और कैटरीना की शादी राजस्थान में होगी. विक्की-कैटरीना की शादी के कार्यक्रम 7-9 दिसंबर के बीच होंगे. इसमें परिवार और फिल्म इंडस्ट्री के खास लोग ही शिरकत कर पाएंगे.
फिल्मफेयर के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के मुताबिक विक्की और कैटरीना की शादी आगामी 9 दिसंबर होने जा रही है. राजस्थान के सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा में दोनों परिणय सूत्र में बधेंगे. ये आलीशान रिसॉर्ट राजस्थान के सवाई माधोपुर में स्थित है. दोनों हिंदू तौर-तरीके से शादी करेंगे. दोनों की शादी का जश्न तीन दिनों तक चलने वाला है और इसकी सभी तैयारियां पूरी हो गई है.
फिल्मफेयर के मुताबिक कैटरीना-विक्की की शादी के फर्स्ट कंफर्म गेस्ट बेहद खास हैं. वरुण धवन और नताशा दलाल शामिल होने जा रहे हैं. डायरेक्टर शशांक खैतान का नाम भी अतिथियों की सूची में शामिल है. वरुण की शादी के बाद अब शशांक विक्की और कटरीना की वेडिंग के पहले कंफर्म गेस्ट हैं. विक्की की अपकमिंग फिल्म 'गोविंदा मेरा नाम' भी शशांक के निर्देशन में बन रही है.
हालांकि पहले दोनों की तरफ से इन चर्चाओं को अफवाह बताया जा रहा था. विक्की कौशल की कजिन उपासना वोहरा ने कहा था कि फिलहाल अभी ऐसा कोई प्लान नहीं है और दोनों की शादी के सभी चर्चे सिर्फ अफवाह हैं.