नई दिल्ली: तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के नेता केशव राव ने कहा कि उनकी पार्टी आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा का समर्थन करेगी. टीआरएस के सांसद राव ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव ने उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष की संयुक्त उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा का समर्थन करने का फैसला किया है. राव ने संसद के बाहर कहा कि टीआरएस सांसदों से उन्हें मत देने को कहा गया है. अल्वा शाम को टीआरएस के सांसदों से मुलाकात भी करेंगी.
उपराष्ट्रपति चुनाव: मार्गरेट अल्वा का समर्थन करेगी टीआरएस - उपाध्यक्ष चुनाव 2022 तिथि
तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के नेता केशव राव ने कहा कि उनकी पार्टी आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा का समर्थन करेगी.
उपराष्ट्रपति चुनाव: मार्गरेट अल्वा का समर्थन करेगी टीआरएस
पढ़ें: उपराष्ट्रपति चुनाव 2022 : विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा का समर्थन करेगी AAP
राष्ट्रपति चुनाव में टीआरएस ने विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार यशवंत सिन्हा का समर्थन किया था. अल्वा का मुकाबला सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ से है. उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव इस शनिवार (छह अगस्त) को होगा.
Last Updated : Aug 5, 2022, 3:32 PM IST