नई दिल्ली : भारत के नए उपराष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए आगामी छह अगस्त को होने वाले चुनाव के मद्देनजर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने सोमवार को नामांकन दाखिल कर दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में धनखड़ ने नामांकन दाखिल किया.
नामांकन दाखिल करने के बाद धनखड़ ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, 'मैं देश के लोकतांत्रिक मूल्यों को आगे बढ़ाने का हमेशा प्रयास करूंगा.' उन्होंने कहा, 'मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मेरे जैसे सामान्य पृष्ठभूमि वाले व्यक्ति को यह अवसर मिलेगा. एक किसान परिवार से आने वाले मुझ जैसे सामान्य व्यक्ति को ऐतिहासिक मौका देने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करता हूं.'
धनखड़ द्वारा नामांकन दाखिल करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट कर उम्मीद जताई कि वह एक शानदार और प्रेरक उपराष्ट्रपति साबित होंगे. मोदी ने कहा, 'नामांकन दाखिल करने के दौरान मंत्री, सांसद और विभिन्न दलों के नेता जगदीप धनखड़ के साथ थे. मुझे पूरा भरोसा है कि वह एक शानदार और प्रेरक उपराष्ट्रपति होंगे.'
नामांकन दाखिल करने के समय जनता दल (यू) के राजीव रंजन सिंह, बीजू जनता दल के पिनाकी मिश्रा, अन्नाद्रमुक के एम थंबी दुरई, तमिल मनीला कांग्रेस के जीके वासन, असम गण परिषद के बीरेंद्र प्रसाद वैश्य, लोक जनशक्ति पार्टी के नेता व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस, अपना दल (एस) की अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले भी मौजूद थे.