दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने स्वदेशी विमान वाहक विक्रांत का किया दौरा

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू (Vice President Venkaiah Naidu) ने कोच्चि में कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में निर्मित स्वदेशी विमान वाहक (आईएसी) पोत 'विक्रांत' (IAC Vikrant) का दौरा किया. भारतीय नौसेना ने पोत और इसकी क्षमताओं के बारे में विस्तृत प्रस्तुति दी.

Vice President Venkaiah Naidu
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू

By

Published : Jan 2, 2022, 9:10 PM IST

कोच्चि :उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू (Vice President Venkaiah Naidu) ने रविवार को केरल के कोच्चि में कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (सीएसएल) में निर्मित स्वदेशी विमान वाहक (आईएसी) पोत 'विक्रांत' (IAC Vikrant) का दौरा किया. सीएसएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मधु एस नायर ने यार्ड की क्षमताओं तथा स्वदेशी प्रौद्योगिकियों के विकास एवं विश्वस्तरीय क्षमताओं के निर्माण में इसके योगदान के बारे में विवरण प्रस्तुत किया.

भारतीय नौसेना ने पोत और इसकी क्षमताओं के बारे में विस्तृत प्रस्तुति दी. उपराष्ट्रपति ने पोत के 'हैंगर डेक' और 'फ्लाइट डेक' का भी दौरा किया. नायडू के साथ केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, राज्य के उद्योग मंत्री पी राजीव और दक्षिणी नौसैन्य कमान के चीफ ऑफ स्टाफ रियर एडमिरल एंटनी जॉर्ज भी थे.

नायडू रविवार सुबह लक्षद्वीप से लौटे थे. उनके साथ उनकी पत्नी उषा और परिवार के अन्य सदस्य भी हैं. उपराष्ट्रपति ने भारतीय नौसेना द्वारा दिए गए गार्ड ऑफ ऑनर का भी निरीक्षण किया.

वह सोमवार को कोच्चि और कोट्टायम में कुछ कार्यक्रमों में शामिल होंगे तथा चार जनवरी को नई दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे.

गत 31 दिसंबर को केरल पहुंचे नायडू ने उसी दिन लक्षद्वीप के लिए उड़ान भरी थी. उन्होंने पिछले दो दिनों में द्वीप क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया, जिसमें कदमत और एंड्रोथ द्वीपों में कला और विज्ञान के दो कॉलेजों का उद्घाटन शामिल है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details