दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शंघाई सहयोग संगठन सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे वेंकैया नायडू - शंघाई सहयोग संगठन

भारत और पाकिस्तान 2017 में शंघाई सहयोग संगठन का सदस्य बना था. इसके अलावा 6 और देश इस सम्मेलन में शामिल होंगे.

venkaiah naidu to chair sco conference
30 नवंबर को होगा सम्मेलन

By

Published : Nov 28, 2020, 7:26 AM IST

नई दिल्ली:भारत पहली बार शंघाई सहयोग संगठन(एससीओ) के सदस्य देशों के प्रमुखों की अध्यक्षता करने जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्य देशों के शासनाध्यक्षों की परिषद की 30 नवंबर को आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर सकते हैं.

पढ़ें: कुछ फैसलों से प्रतीत हुआ, न्यायपालिका का हस्तक्षेप बढ़ा : उपराष्ट्रपति

भारत और पाकिस्तान वर्ष 2017 में एससीओ के स्थायी सदस्य बने थे. इनके अलावा रूस, चीन, कजाख्स्तान, किर्गीजिस्तान, तजाकिस्तान और उज्बेकिस्तान इसके सदस्य हैं. समझा जाता है कि नायडू सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे. विदेश मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक सितंबर, 2017 में पूर्णकालिक सदस्य के तौर पर शामिल होने के बाद भारत पहली बार एससीओ की किसी बैठक की अगुवाई करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details