दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का जम्मू दौरा कल, जानें क्या है कार्यक्रम - Jagdeep Dhankhar

Vice President In Jammu : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कल यानी चार जनवरी को जम्मू का दौरा करेंगे. इस दौरान वह कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इस दौरान वह शेर-ए- कश्मीर यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी, जम्मू के आठवें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि होंगे.

Vice President In Jammu
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की फाइल फोटो

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 3, 2024, 11:58 AM IST

जम्मू: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ चार जनवरी को जम्मू के दौरे पर रहेंगे. गुरुवार को अपने दौरे के दौरान वह कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. उपराष्ट्रपति सचिवालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी. कार्यलाय से मिली जानकारी के मुताबिक, धनखड़ शेर-ए-कश्मीर यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी, जम्मू के आठवें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि होंगे. उपराष्ट्रपति अपनी यात्रा के दौरान कठुआ में बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि भी होंगे.

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि अपनी एक दिवसीय यात्रा के दौरान, उपराष्ट्रपति शेर-ए- कश्मीर यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी (SKUAST), जम्मू के 8वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि होंगे. वह एक एक्सपो के उद्घाटन में भी शामिल होंगे.

यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि शेर-ए- कश्मीर कृषि विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय जम्मू एक ए ग्रेड विश्वविद्यालय है, जो भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर), नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त है. जम्मू और कश्मीर में कृषि विश्वविद्यालय के कश्मीर में दो परिसर हैं.

इस विश्वविद्यालय का 8वां दीक्षांत समारोह बाबा जित्तू ऑडिटोरियम, जम्मू में आयोजित किया जाएगा. समारोह में विश्वविद्यालय के 500 से अधिक स्नातक और स्नातकोत्तर (परास्नातक और पीएचडी) छात्रों को स्वर्ण पदक, योग्यता प्रमाण पत्र और डिग्री प्रदान की जाएंगी. समारोह में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, कृषि उत्पादन विभाग जम्मू-कश्मीर के प्रधान सचिव, विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति, विश्वविद्यालय परिषद और प्रबंधन बोर्ड के सदस्य सहित बड़ी संख्या में अतिथि शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details