पणजी : उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) में केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक से मुलाकात की, जिनका एक सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद यहां इलाज चल रहा है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने भी केंद्रीय मंत्री श्रीपाद नाइक को फोन किया और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. केंद्रीय मंत्री के ओएसडी सूरज नाइक ने इस बात की जानकारी दी.
बता दें कि नायडू सुबह दस बजकर बीस मिनट पर जीएमसीएच पहुंचे और नाइक से मुलाकात की.
उन्होंने जीएमसीएच के डीन शिवानंद बांदेकर और 68 वर्षीय आयुष और रक्षा राज्य मंत्री का इलाज कर रहे अन्य डॉक्टरों के साथ एक अनौपचारिक बैठक की.