नई दिल्ली :पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत पी. वी. नरसिम्हा राव को श्रद्धांजलि देते हुए उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने रविवार को कहा, उनके द्वारा किए गए साहसिक आर्थिक सुधार से देश के विकास को गति देने में मदद मिली.
राव को बहुआयामी व्यक्तित्व का धनी बातते हुए नायडू ने कहा कि वह एक महान विद्वान, लेखक और कई भाषाओं के जानकार थे. एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि नायडू ने कहा कि बहरहाल, उन्हें उचित सम्मान नहीं मिला.
विप्लव तपस्वी : पीवी
पत्रकार ए. कृष्ण राव की तेलुगु पुस्तक 'विप्लव तपस्वी : पीवी' का हैदराबाद में विमोचन करते हुए नायडू ने कहा कि राव जब प्रधानमंत्री बने तब देश गंभीर आर्थिक संकट और राजनीतिक अनिश्चितता से जूझ रहा था.
'देश को कई चुनौतियों से निपटने में की मदद'
बयान के मुताबिक, नायडू ने कहा कि बहरहाल, राव ने कई राजनीतिक पंडितों के अनुमान के इतर देश को अपने कार्यकाल में कई चुनौतियों से निपटने में मदद की. राव जून 1991 से मई 1996 तक देश के प्रधानमंत्री रहे.