कटक/भुवनेश्वर : उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को कहा कि बच्चों में शुरुआत से ही पढ़ने की आदत डालने से उनकी बुनियादी साक्षरता और व्यक्तित्व मजबूत करने में मदद मिलेगी.
उपराष्ट्रपति ने शिक्षाविदों, विद्वानों, बच्चों के अभिभावकों और शिक्षकों का आह्वान किया कि बच्चों में पठन-पाठन की आदत डालें. उन्होंने बच्चों के व्यक्तित्व के विकास में पढ़ने के महत्व को रेखांकित करते हुए यह बात कही.
नायडू ने कटक में ओडिया आदिकवि सरला दास की 600वीं जयंती समारोह में कहा, बच्चों के व्यक्तित्व के विकास के लिए और उनकी गैजेट की अत्यधिक आदत छुड़ाने के लिए यह जरूरी है.
लोगों में खासकर बच्चों में मातृभाषा के उपयोग पर जोर देते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा, शिक्षकों को बच्चों में लिखने-पढ़ने की आदत डालनी चाहिए. बच्चों के लिए अधिक से अधिक लेखकों को पुस्तकें लिखनी चाहिए. इन किताबों को बच्चों की विविध रुचियां तथा योग्यताएं देखते हुए लिखा जाना चाहिए.