वाराणसी: उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ गुरुवार को 51वें राष्ट्रीय कंपनी सचिव सम्मेलन में शामिल हुए. यह सम्मेलन दीनदयाल हस्तकला संकुल ट्रेड सेंटर में आयोजित हुआ. उप राष्ट्रपति ने कहा कि सचिव सम्मेलन के लिए काशी को चुना गया, यह एक महान उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने काशी की कायापलट कर दी है.
उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि धारा 370 की वजह से कश्मीर ने बहुत कुछ सहा है. वह अस्थायी धारा धीरे-धीरे स्थायी बन गई थी. इसका खात्मा किया गया. वहीं, उन्होंने इस कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत दर्शन पूजन भी किया. उनके साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद थीं. उन्होंने कहा कि वर्षों से लंबित राम मंदिर का फैसला आया और उसका निर्माण चल रहा है. हमें इंतजार है कि जनवरी 2024 का, जब उसका भव्य उद्घाटन होगा. उन्होंने देश की मजबूत आर्थिक स्थिति की प्रशंसा करते हुए कहा कि एक वह समय था, जब हमारी आर्थिक साख को बचाने के लिए देश का सोना विदेश में गिरवी रखना पड़ा था.
उप राष्ट्रपति ने कहा कि एक समय था, जब एक दशक पहले भारत को दुनिया की पांच सबसे कमजोर अर्थव्यवस्थाओं में गिना जाता था. वहां से लेकर 2022 तक हमने जो यात्रा तय की, वह देखने लायक है. 2022 में वह गर्व का क्षण आया, जब भारत दुनिया की पांचवीं सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था बनकर विश्व फलक पर उभरा. उन्होंने कहा कि हमने इस यात्रा में ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस जैसे देशों को पीछे छोड़ दिया. उन्होंने कहा कि हमें कोई संदेह नहीं है कि इस दशक के अंत तक भारत जर्मनी और जापान को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की तीसरी सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था के रूप में उभरेगा.
'सत्ता के गलियारों को दलालों से मुक्त किया'
उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि सत्ता के गलियारे जो पहले सत्ता के दलालों से भरे रहते थे और नीतियों व निर्णयों को प्रभावित करते थे, देश को प्रभावित करते थे, आज वह सब गायब हो गए हैं. सत्ता के गलियारों को दलालों से पूरी तरीके से मुक्त कर दिया गया है. अब शासन को पारदर्शी और जवाबदेह बनाया गया है. इसने हमारी विकास यात्रा को गति दी है और भारत इस मुकाम तक पहुंचा है. उन्होंने कहा कि दूसरी चीज जिसने भारत को इस बुलंदी पर पहुंचाया, वह है सरकार की जनहितकारी नीतियां और देश को आगे ले जाने वाली दूरदर्शी सोच. कहा कि जो मूलभूत परिवर्तन देश में हो रहे हैं, इसमें कंपनी सचिवों को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि आप ऐसे ही शानदार प्रयास भविष्य में भी जारी रखेंगे.
उप राष्ट्रपति बोले- हर भारतीय में एक एकलव्य