दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का पहला झारखंड दौरा आज, एक्सएलआरआई और आईआईटी आईएसएम के कार्यक्रम में होंगे शामिल - क्सएलआरआई जमशेदपुर

Vice President Jagdeep Dhankhar Jharkhand visit. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पहली बार झारखंड दौरे पर आ रहे हैं. वो यहां दो शैक्षणिक संस्थानों के कार्यक्रम में शामिल होंगे. उपराष्ट्रपति लगभग 5 घंटे झारखंड में बिताएंगे.

Vice President Jagdeep Dhankhar in Jharkhand
Vice President Jagdeep Dhankhar in Jharkhand

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 10, 2023, 9:25 AM IST

रांचीः उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज ( रविवार) झारखंड दौरे पर आ रहे हैं. वो जमशेदपुर और धनबाद का दौरा करेंगे. उपराष्ट्रपति जमशेदपुर में एक्सएलआरआई के 75वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे, वहीं धनबाद में आईआईटी आईएसएम के दीक्षांत समारोह में भी भाग लेंगे. उनके दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पहले जमशेदपुर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. वो विशेष विमान से रांची पहुंचेंगे. फिर वहां से दोपहर दो बजे एक्सएलआरआई जमशेदपुर पहुंचेंगे. उनके साथ राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, टाटा स्टील के सीईओ टीवी नरेंद्रन और एक्सएलआरआई डायरेक्टर फादर एस जॉर्ज फर्नांडिस भी मौजूद रहेंगे. उपराष्ट्रपति लगभग पौने दो घंटे जमशेदपुर में रहेंगे. एक्सएलआरआई जमशेदपुर अपनी स्थापना के 75 साल के सफर को सेलिब्रेट कर रहा है. इसी के तहत कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.

जमशेदपुर से दोपहर बाद उप उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ धनबाद के लिए रवाना होंगे. वो हेलीकॉप्टर से बरवाअड्ड हवाई अड्डा पहुंचेगे. वहां से सड़क मार्ग से आईआईटी आईएसएम धनबाद पहुंचेंगे. वहां उपराष्ट्रपति आईआईटी आईएसएम के 43वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. उपराष्ट्रपति यहां लगभग 1 घंटे 20 मिनट तक रुकेंगे. इसके बाद यहां से वो सड़क मार्ग से दुर्गापुर हवाई अड्डे के लिए रवाना होंगे.

उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. प्रशासनिक इंतजाम भी चाक-चौबंद हैं. किसी प्रकार की कोई चूक ना हो इस पर विशेष नजर रखी जा रही है. धनबाद में ट्रैफिक को लेकर भी विशेष दिशा निर्देश दिए गए हैं. बरवाअड्डा हवाई अड्डा से लेकर गोविंदपुर तक सड़क किनारे से अतिक्रमण हटा लिया गया है. जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details