दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

AIIMS Convocation: एम्स का 48वां दीक्षांत समारोह आज, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ होंगे मुख्य अतिथि

देश के सबसे बड़े अस्पताल और मेडिकल कॉलेज एम्स में आज 48वें दीक्षांत समारोह का आयोजन होगा. इसमें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शिरकत करेंगे.

delhi news
एम्स का 48वां दीक्षांत समारोह

By

Published : Aug 21, 2023, 6:47 AM IST

Updated : Aug 21, 2023, 10:06 AM IST

नई दिल्ली: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में आज 48वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ समारोह के मुख्य अतिथि होंगे. समारोह की अध्यक्षता केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया करेंगे, जबकि केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे. वर्ष 2020 में कोरोना संकट की शुरुआत के बाद तीन साल तक दीक्षांत समारोह छोटे स्तर पर ही ऑनलाइन आयोजित किया जाता रहा है.

तीन साल बाद ऐसा हो रहा है, जब कार्यक्रम का आयोजन बड़े स्तर पर किया जा रहा है और इसमें डिग्री प्राप्त करने वाले सभी छात्र छात्राओं को भी फिजिकली बुलाया गया है. समारोह में करीब 2500 छात्र-छात्राओं को डिग्रियां प्रदान की जाएंगी. एम्स मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कार्यक्रम दोपहर दो बजे से जवाहरलाल नेहरू सभागार में शुरू होगा और रात 10 बजे तक चलेगा. इस दौरान सुरक्षा इंतजामों के चलते समारोह में आने वाले सभी लोगों को 1.30 बजे तक कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के लिए कहा गया. ताकि उपराष्ट्रपति के पहुंचने के बाद इन्हें कोई असुविधा का सामना न करना पड़े. बता दें कि एम्स में इलाज कराने के अलावा देश भर से छात्र छात्राएं पढ़ने के लिए भी आते हैं. चिकित्सा व चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में देश में एम्स बीते 60 सालों से अग्रणी है.

बता दें, देश के सबसे बड़े अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज एम्स में 11 जनवरी 2021 को पहली बार हाइब्रिड मोड में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया था. हाइब्रिड मोड के तहत आधे छात्रों को फिजिकल और आधे को ऑनलाइन डिग्री अवार्ड प्रदान किए गए. एम्स प्रशासन का कहना था कि ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि कोरोना वायरस की वजह से बड़ी संख्या में एक जगह पर अधिक भीड़ इकट्ठा नहीं हो सकती था.

GFX ETV
Last Updated : Aug 21, 2023, 10:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details