दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हरिद्वार गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय पहुंचे उपराष्ट्रपति, वेद विज्ञान संस्कृत महाकुंभ में की शिरकत - Vice President Jagdeep Dhankhar reached Haridwar

Jagdeep Dhankhar at Gurukul Kangri University उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ हरिद्वार पहुंच चुके हैं. वे गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में वेद विज्ञान एक संस्कृत महाकुंभ में शिरकत कर रहे हैं. बता दें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के दौके को लेकर हरिद्वार में सुरक्षा के पुख्ता इतजाम किये गये हैं. सुरक्षा व्यवस्था में 4 IPS अधिकारियों के साथ ही 6 PCS कंपनियों को भी तैनात किया गया है.

Jagdeep Dhankhar at Gurukul Kangri University
हरिद्वार गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय पहुंचे उपराष्ट्रपति

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 23, 2023, 11:45 AM IST

Updated : Dec 23, 2023, 4:39 PM IST

हरिद्वार गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय पहुंचे उपराष्ट्रपति

हरिद्वार(उत्तराखंड): गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में वेद विज्ञान एवं संस्कृति महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें हिस्सा लेने के लिए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ हरिद्वार पहुंचे हैं. कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह भी शिरकत कर रहे हैं.

बता दें महर्षि दयानंद सरस्वती की 200 जयंती पर हरिद्वार के गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में वेद विज्ञान एक संस्कृत महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है. वेद विज्ञान एक संस्कृत महाकुंभ 23 दिसंबर से 25 दिसंबर तक चलेगा. इस आयोजन में हिस्सा लेने के लिए कई बड़ी हस्तियां पहुंचेंगी. इसी कड़ी में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज हरिद्वार पहुंचे हैं.

पढे़ं-उपराष्ट्रपति के हरिद्वार दौरे को लेकर पुख्ता की गई सुरक्षा, 4 IPS अधिकारी तैनात, 6 PCS कंपनियों ने भी संभाला मोर्चा

बता दें इस अंतरराष्ट्रीय शोध संगोष्ठी में 800 से अधिक पंजीकरण हो चुके हैं. देश-विदेश से 700 से अधिक शोध पत्र प्रस्तुति के लिए प्राप्त हुए हैं. शोध पत्र सारांश की स्मारिका पुस्तक का विमोचन वेद-विज्ञान एवं संस्कृति महाकुम्भ के उद्धघाटन समारोह में किया जाएगा. अंतरराष्ट्रीय शोध संगोष्ठी के संयोजक डॉ. गगन माटा ने बताया वेद -विज्ञान और संस्कृति महाकुम्भ के अवसर पर आयोजित यह अंतरराष्ट्रीय शोध संगोष्ठी अपने प्रकार के उल्लेखनीय और वृहद आयोजन है. इसमें देश विदेश के वैदिक विद्वान, वैज्ञानिक, शोधकर्ता और अकादमिक विशेषज्ञ एक मंच पर एकत्र होकर विचार-विमर्श और अकादमिक मंथन करेंगे. जिसका लाभ शोध करने वालों के अलावा अन्य को भी मिलेगा.

पढे़ं-हरिद्वार में पॉड टैक्सी योजना पर फंसा पेंच, बैठकों में नहीं निकल रहा नतीजा, कैसे परवान चढ़ेगा ड्रीम प्रोजेक्ट?

डॉ. माटा ने बताया इस अंतरराष्ट्रीय शोध संगोष्ठी में हाईब्रिड मोड से शोध पत्र वाचन की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा प्रत्येक वैज्ञानिक सत्र में बीज वक्तव्य एवं दो विशिष्ट व्याख्यान के लिए विषय-विशेषज्ञ आमंत्रित किए गए हैं. विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के सभागारों में वैज्ञानिक प्रस्तुति सत्र आयोजित किए जाएंगे. अंतरराष्ट्रीय शोध संगोष्ठी में प्रस्तुत शोध पत्रों में से चयनित कर उल्लेखनीय शोध पत्रों को एक संपादित ग्रंथ के रूप में भी प्रकाशित किया जाएगा.

Last Updated : Dec 23, 2023, 4:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details