दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

International Yoga Day: उपराष्ट्रपति धनखड़ बोले- हींग लगे ना फिटकरी और रंग आए चोखा, CM शिवराज ने Yoga Day 2023 पर की बड़ी घोषणा - International Day of Yoga 2023

International Yoga Day 2023: आज पूरे देश में 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है, इसी के तहत भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ जबलपुर पहुंचे, जहां उन्होंने लगभग 5 हजार लोगों के साथ योग किया.

International Yoga Day 2023
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2023

By

Published : Jun 21, 2023, 8:26 AM IST

Updated : Jun 21, 2023, 1:26 PM IST

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम वसुधैव कुटुंबकम

जबलपुर।शहर के गैरिसन मैदान में भारत के उपराष्ट्रपति, मध्य प्रदेश के राज्यपाल और मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री के साथ 5000 लोगों ने एक साथ योग किया. इस दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि "भारत के वसुधैव कुटुंबकम के नारे को पूरी दुनिया अपना रही है, इसलिए इस बार जीत में भी वसुधैव कुटुंबकम नजर आया. पूरी दुनिया भारत की बातों को मान रही है, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस इसी का एक उदाहरण है."

हींग लगे ना फिटकरी और रंग आए चोखा:देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि "इस साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम वसुधैव कुटुंबकम की रखी गई है, इस बार जी-20 की थीम भी 1 अर्थ 1 फैमिली वन फ्यूचर थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर दुनिया के 180 देशों ने हमारी अपील को स्वीकार किया और योग को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने का संकल्प लिया है, योग के बारे में हम कह सकते हैं कि हींग लगे न फिटकरी रंग चोखा." इसी के साथ जगदीप धनखड़ ने कहा कि "संस्कारधानी में आकर मैं धन्य हो गया."

सीएम शिवराज ने Yoga Day 2023 पर की बड़ी घोषणा:मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने इस मौके पर कहा कि "जो लोग योग करते हैं, वे स्वास्थ्य रहते हैं और जो लोग योग नहीं करते, वे बीमार होते हैं और बीमार आदमी देश पर बोझ होता है. आज जबलपुर योगमय है, मध्यप्रदेश योगमय है, देश योगमय है और अपने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में संपूर्ण विश्व योगमय है. योग की विधा विश्वकल्याण के लिए है, विश्व का कल्याण भारत का मूलमंत्र है."

सीएम ने आगे कहा कि "सबसे पहला सुख निरोगी काया है, निरोग के लिए योग से बड़ा साधन और कोई नहीं है. केवल योग दिवस पर योग नहीं, बल्कि प्रतिदिन योग करने की जरूरत है. योग का किसी पंथ से संबंध नहीं है, योग विज्ञान है, इसमें शरीर, मन और आत्मा को जोड़ने का विधान है." इसके अलावा सीएम शिवराज ने योग दिवस पर बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि "मध्यप्रदेश में हमने फैसला लिया है कि विद्यालयों में योग की शिक्षा अनिवार्य की जाएगी."

इन खबरों पर भी एक नजर:

जबलपुर में 5 हजार लोगों ने एक साथ किया योग:बता दें कि जबलपुर के गैरिसन मैदान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के राष्ट्रीय कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, मध्य प्रदेश के राज्यपाल मांगू भाई पटेल, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री सदानंद सोनेवाल, प्रहलाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते के साथ सांसद बीडी शर्मा राकेश सिंह शामिल हुए. इस दौरान सभी वीआईपी लोगों के साथ ही करीब 5 हजार आम लोगों ने भी पूरे 45 मिनट तक अलग-अलग आसान लगाकर योग किया. (International Day of Yoga 2023)

Last Updated : Jun 21, 2023, 1:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details