जबलपुर।शहर के गैरिसन मैदान में भारत के उपराष्ट्रपति, मध्य प्रदेश के राज्यपाल और मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री के साथ 5000 लोगों ने एक साथ योग किया. इस दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि "भारत के वसुधैव कुटुंबकम के नारे को पूरी दुनिया अपना रही है, इसलिए इस बार जीत में भी वसुधैव कुटुंबकम नजर आया. पूरी दुनिया भारत की बातों को मान रही है, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस इसी का एक उदाहरण है."
हींग लगे ना फिटकरी और रंग आए चोखा:देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि "इस साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम वसुधैव कुटुंबकम की रखी गई है, इस बार जी-20 की थीम भी 1 अर्थ 1 फैमिली वन फ्यूचर थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर दुनिया के 180 देशों ने हमारी अपील को स्वीकार किया और योग को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने का संकल्प लिया है, योग के बारे में हम कह सकते हैं कि हींग लगे न फिटकरी रंग चोखा." इसी के साथ जगदीप धनखड़ ने कहा कि "संस्कारधानी में आकर मैं धन्य हो गया."
सीएम शिवराज ने Yoga Day 2023 पर की बड़ी घोषणा:मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने इस मौके पर कहा कि "जो लोग योग करते हैं, वे स्वास्थ्य रहते हैं और जो लोग योग नहीं करते, वे बीमार होते हैं और बीमार आदमी देश पर बोझ होता है. आज जबलपुर योगमय है, मध्यप्रदेश योगमय है, देश योगमय है और अपने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में संपूर्ण विश्व योगमय है. योग की विधा विश्वकल्याण के लिए है, विश्व का कल्याण भारत का मूलमंत्र है."