दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बेंगलुरू में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का शानदार आगाज, पीएम मोदी ने कही ये बातें - पीए मोदी ने कही ये बातें

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू (Vice President M Venkaiah Naidu) ने रविवार को बेंगलुरू में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का उद्घाटन किया. इस दौरान चमकदार रोशनी के बीच रंगीन संस्कृति कार्यक्रम हुए.

raw
raw

By

Published : Apr 24, 2022, 8:37 PM IST

Updated : Apr 24, 2022, 9:34 PM IST

बेंगलुरू: उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू (Vice President M Venkaiah Naidu) ने रविवार को बेंगलुरु के कांतीरवा इंडोर स्टेडियम में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2021 का उद्घाटन किया. जिसमें सीएम बसवराज बोम्मई, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और कर्नाटक के खेल मंत्री डॉ केसी नारायण गौड़ा सहित कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि खेल शक्ति देश की ताकत में योगदान दे रही है. पीएम मोदी ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (केआईयूजी)-2021 के उद्घाटन के मौके पर एक रिकॉर्डेड संदेश में कहा कि खेल शक्ति भारत की शक्ति बन रही है और खेलों में पहचान, राष्ट्र की पहचान बन रही है. पिछले वर्ष होने वाले खेल कोविड-19 महामारी के कारण नहीं हो सके थे. प्रधानमंत्री ने कहा कि टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के चेहरों पर खुशी का कारण सिर्फ पदक जीतना नहीं बल्कि देश के लिए खेलने की वजह से है.

बेंगलुरू में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का शानदार आगाज

पीएम मोदी ने केआईयूजी-2021 में हिस्सा ले रहे छात्रों से कहा कि वे यह न सोचें कि वे अपने लिए, अपने परिवार के लिए या विश्वविद्यालयों के लिए खेल रहे हैं बल्कि यह सोचें कि देश के लिए खेल रहे हैं. प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि यह भावना भविष्य में पदक जीतने में मदद करेगी. उन्होंने कहा कि सफलता के लिए छात्रों को समर्पण के साथ खेलना चाहिए. इससे पहले उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कांतीरवा स्टेडियम में कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने मल्लखंब जैसे स्वदेशी खेलों को शामिल करने के विचार का स्वागत किया. नायडू ने कहा कि स्वदेशी खेलों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए.

यह भी पढ़ें- जैसे को तैसा: भारत ने चीनी नागरिकों का पर्यटक वीजा किया निलंबित

Last Updated : Apr 24, 2022, 9:34 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details