बेंगलुरू: उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू (Vice President M Venkaiah Naidu) ने रविवार को बेंगलुरु के कांतीरवा इंडोर स्टेडियम में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2021 का उद्घाटन किया. जिसमें सीएम बसवराज बोम्मई, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और कर्नाटक के खेल मंत्री डॉ केसी नारायण गौड़ा सहित कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि खेल शक्ति देश की ताकत में योगदान दे रही है. पीएम मोदी ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (केआईयूजी)-2021 के उद्घाटन के मौके पर एक रिकॉर्डेड संदेश में कहा कि खेल शक्ति भारत की शक्ति बन रही है और खेलों में पहचान, राष्ट्र की पहचान बन रही है. पिछले वर्ष होने वाले खेल कोविड-19 महामारी के कारण नहीं हो सके थे. प्रधानमंत्री ने कहा कि टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के चेहरों पर खुशी का कारण सिर्फ पदक जीतना नहीं बल्कि देश के लिए खेलने की वजह से है.