नई दिल्ली :देश में उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. इसी क्रम में भाजपा आज संसदीय बोर्ड की बैठक में उपराष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर अंतिम फैसला ले सकती है. बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (bjp president jp nadda) बीजेपी मुख्यालय भाग ले रहे हैं. वहीं पार्टी के प्रादेशिक नेता वीडियो कांन्फ्रेसिंग के जरिये जुड़े हुए हैं.
बताया जा रहा है कि एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति के लिए कौन उम्मीदवार होगा, इसको लेकर कई नामों पर चर्चा हो रही है. देश में राष्ट्रपति के लिए आदिवासी महिला पर दांव लगाने के बाद उपराष्ट्रपति पद के लिए किसी अल्पसंख्यक चेहरे को मैदान में उतारा जा सकता है.