दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वाइस एडमिरल श्रीकुमार नायर ने नौसेना परियोजना महानिदेशक का पदभार संभाला - नौसेना परियोजना महानिदेशक

वाइस एडमिरल श्रीकुमार नायर ने नौसेना परियोजना महानिदेशक (डीजीएनपी) विशाखापत्तनम का पदभार संभाल लिया है. उन्होंने वाइस एडमिरल किरण देशमुख की जगह ली.

वाइस एडमिरल श्रीकुमार नायर
वाइस एडमिरल श्रीकुमार नायर

By

Published : Jun 1, 2021, 8:41 PM IST

विशाखापत्तनम :वाइस एडमिरल श्रीकुमार नायर (Vice Admiral Sreekumar Nair) ने मंगलवार को नौसेना परियोजना महानिदेशक (डीजीएनपी) विशाखापत्तनम का पदभार संभाला. उन्होंने वाइस एडमिरल किरण देशमुख की जगह ली.

वाइस एडमिरल नायर इससे पहले रक्षा मंत्रालय (नौसेना) के एकीकृत मुख्यालय में एडमिरल सुपरिटेंडेंट, नेवल डॉकयार्ड, विशाखापत्तनम और सहायक चीफ ऑफ मैटेरियल (सूचना प्रौद्योगिकी और प्रणाली) के रूप में कार्यरत थे.

एडमिरल नायर को 17 अगस्त, 1987 को भारतीय नौसेना में एक विद्युत अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया था और यह पूर्ववर्ती क्षेत्रीय इंजीनियरिंग कॉलेज अब एनआईटी, तिरुचिरापल्ली और आईआईटी दिल्ली के पूर्व छात्र हैं.

फ्लैग ऑफिसर ने भारतीय नौसेना में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभाली हैं, जिसमें ऑपरेशनल, स्टाफ और डॉकयार्ड शामिल हैं.

एडमिरल को उनकी सराहनीय सेवा के लिए 2010 में नौसेना पदक (एनएम) और 2021 में अति विशिष्ट सेवा पदक (एवीएसएम) से सम्मानित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details