नई दिल्ली : वाइस एडमिरल एस एन घोरमडे ( SN Ghormade) ने शनिवार को वाइस एडमिरल जी अशोक कुमार की जगह भारतीय नौसेना के उप प्रमुख (Navy Vice Chief) का कार्यभार संभाला. कुमार 39 वर्षों की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुए हैं.
नौवहन एवं दिशा विशेषज्ञ, वाइस एडमिरल एस एम घोरमडे का भारतीय नौसेना के अग्रिम मोर्चे के युद्धपोतों पर व्यापक परिचालन अनुभव रहा है जिसमें निर्देशित मिसाइल पोत आईएनएस ब्रह्मपुत्र, पनडुब्बी बचाव पोत आईएनएस निरीक्षक और सुरंग भेदी पोत आईएनएस एलेप्पी की कमान संभालना शामिल है.
नौसेना के वरिष्ठ अधिकारी नौसेना के उपप्रमुख का पद संभालने से पहले एकीकृत रक्षा स्टाफ के मुख्यालयों में तीनों सेवा के उपप्रमुखों की नियुक्ति (अभियान एवं प्रशिक्षण) की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.
वाइस एडमिरल घोरमडे राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खड़कवासला, रोड आइलैंड में अमेरिकी नेवल वॉर कॉलेज में नेवल स्टाफ कॉलेज और मुंबई के नेवल वॉर कॉलेज के विद्यार्थी रहे हैं. उन्होंने एक जनवरी, 1984 में भारतीय नौसेना में कमिशन प्राप्त किया था और उन्हें नौवहन एवं दिशा विशेषज्ञ के तौर पर जाना जाता है.