कोच्चि : कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में स्वदेशी विमान वाहक पोत (आईएसी) का निर्माण कार्य अंतिम चरण में पहुंच चुका है और अगले साल के अंत या 2022 के आरंभ में इसका जलावतरण किया जाएगा. दक्षिणी नौसैन्य कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ वाइस एडमिरल अनिल कुमार चावला ने बुधवार को यह बात कही.
वाइस एडमिरल चावला ने यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया, अगले साल (2021) के अंत तक या 2022 की शुरुआत में इसका जलावतरण हो जाएगा.
शुरुआती छह महीनों में परीक्षण
नौसैन्य बेस में 'आईएनस शार्दूल' पर मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, अगले साल के शुरुआती छह महीनों में आईएएसी को परीक्षण के लिए समुद्र में ले जाया जाएगा और अंतिम छह महीने में विमानवाहक पोत से विमानों के संचालन को बेहतर करने का काम होगा.