दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में नवीकरणीय ऊर्जा और राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन पर होगा ध्यान : मुख्य सचिव - वाइब्रेंट गुजराज वैश्विक सम्मेलन वीजीजीएस 2022

वर्ष 2022 ‘वाइब्रेंट गुजराज वैश्विक सम्मेलन’ (Vibrant Gujarat Summit) में सतत बुनियादे ढांचे, नवीकरणीय ऊर्जा और राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन(National Hydrogen Mission) जैसे विषयों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा.

वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में नवीकरणीय ऊर्जा पर होगा ध्यान
वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में नवीकरणीय ऊर्जा पर होगा ध्यान

By

Published : Nov 28, 2021, 10:59 AM IST

नई दिल्ली: हर दो साल में होने वाले ‘वाइब्रेंट गुजराज वैश्विक सम्मेलन’ (वीजीजीएस) में इस बार सतत बुनियादे ढांचे, नवीकरणीय ऊर्जा और राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन जैसे विषयों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा. इसके लिए राज्य सरकार ने 20 कंपनियों के साथ 25,000 करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. गुजरात के मुख्य सचिव पंकज कुमार ने यह जानकारी दी.

कुमार ने बताया कि सम्मेलन में कंपनियों के साथ किए गए करीब 70 प्रतिशत समझौता ज्ञापन उपयोगी साबित होते हैं. उन्होंने इसे सफलता की अच्छी दर बताया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 जनवरी को गांधीनगर में तीन दिवसीय वीजीजीएस 2022 का उद्घाटन करेंगे, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से राज्य में निवेश आकर्षित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- आज पतंजलि विवि के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे राष्ट्रपति कोविंद, गंगा आरती में भी होंगे शामिल

कुमार ने यहां एक साक्षात्कार में एजेंसी से कहा, ‘वीजीजीएस 2022 का मुख्य ध्यान अहम राष्ट्रीय पहलों और वैश्विक प्रासंगिकता के विषयों पर केंद्रित होगा जिसमें सतत बुनियादी ढांचा और विनिर्माण, राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन, नवीकरणीय ऊर्जा, इलेक्ट्रिक गतिशीलता और भविष्योन्मुखी प्रौद्योगिकियां शामिल हैं.' उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने पहले ही कंपनियों के साथ समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर करना शुरू कर दिया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details