नई दिल्ली: हर दो साल में होने वाले ‘वाइब्रेंट गुजराज वैश्विक सम्मेलन’ (वीजीजीएस) में इस बार सतत बुनियादे ढांचे, नवीकरणीय ऊर्जा और राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन जैसे विषयों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा. इसके लिए राज्य सरकार ने 20 कंपनियों के साथ 25,000 करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. गुजरात के मुख्य सचिव पंकज कुमार ने यह जानकारी दी.
कुमार ने बताया कि सम्मेलन में कंपनियों के साथ किए गए करीब 70 प्रतिशत समझौता ज्ञापन उपयोगी साबित होते हैं. उन्होंने इसे सफलता की अच्छी दर बताया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 जनवरी को गांधीनगर में तीन दिवसीय वीजीजीएस 2022 का उद्घाटन करेंगे, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से राज्य में निवेश आकर्षित किया जाएगा.