दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हिंदुत्व और रामभक्तों का अपमान कर विनाश की ओर बढ़ रही कांग्रेस : विहिप महामंत्री - VHP General Secretary

कांग्रेस नेताओं की हिंदुत्व और 'जय श्री राम' पर बयानबाज़ी के बाद अब विश्व हिंदू परिषद की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है. विहिप महामंत्री (VHP General Secretary) ने कहा कि हिंदुत्व और रामभक्तों का अपमान कर कांग्रेस विनाश की ओर बढ़ रही है. जानिए 'ईटीवी भारत' के वरिष्ठ संवाददाता अभिजीत ठाकुर से बातचीत में विहिप महामंत्री डॉ. सुरेंद्र जैन (Dr. Surendra Jain) ने क्या कहा.

विहिप महामंत्री
विहिप महामंत्री

By

Published : Nov 12, 2021, 3:44 PM IST

Updated : Nov 12, 2021, 4:22 PM IST

नई दिल्ली :कांग्रेस नेताओं की हिंदुत्व और 'जय श्री राम' पर बयानबाज़ी के बाद अब विश्व हिन्दू परिषद की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है. 'ईटीवी भारत' से बातचीत में विहिप के संयुक्त महामंत्री डॉ. सुरेंद्र जैन ने कहा है कि हिंदू और हिंदुत्व को अलग बताना, उसकी तुलना बोकोहरम और आईएसआईएस जैसे आतंकी संगठनों से करना ये सब कांग्रेस का मानसिक दिवालियापन दर्शाते हैं.

उन्होंने कहा कि राम भक्तों और 'जय श्री राम' कहने वालों को राक्षस कह कर कांग्रेस हिंदू धर्म का अपमान कर रही है और ऐसा कर वह तेजी से अपने विनाश की ओर बढ़ रही है.

विहिप के संयुक्त महामंत्री डॉ. सुरेंद्र जैन

दरअसल हिंदुत्व पर कांग्रेस की बयानबाज़ी का सिलसिला सलमान खुर्शीद द्वारा लिखी किताब से शुरू हुआ जिसमें उन्होंने हिंदुत्व और हिंदू संगठनों की तुलना आईएसआईएस और बोकोहरम जैसे क्रूर आतंकी संगठनों से की है. विवाद थमा नहीं था कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने भी बयान दिया और कहा कि हिंदू और हिंदुत्व अलग हैं. इसके बाद शुक्रवार को कांग्रेस नेता राशिद अल्वी का बयान सामने आया जिसमें उन्होंने कह दिया कि राम का नाम लेने वाले और 'जय श्री राम' कहने वाले सभी लोग संत नहीं बल्कि उनमें कई लोग रामायण काल के राक्षस भी हैं.
यहां तक कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी शुक्रवार को हिंदू और हिंदुत्व के बीच अंतर बताते हुए कहा कि हिंदुत्व लोगों को मारने की बात करता है. कांग्रेस की तरफ से लगातार हो रही बयानबाज़ी से विहिप और भाजपा दोनों भड़कीं और विहिप के नेता हमलावर हो गए.

'जनता ने इनके दोहरे चारित्र को नकार दिया'
कांग्रेस नेताओं के बयान और हिंदुत्व पर विवाद ऐसे समय में फिर शुरू हो गया है जब राजनीतिक पार्टियां 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रही हैं. ऐसे में क्या यह एक अलग तरह के तुष्टीकरण का प्रयास हो सकता है? इस सवाल पर विहिप महामंत्री ने कहा कि जनेऊ पहनने और मंदिर-मंदिर चक्कर काटने से कांग्रस का लाभ नहीं हुआ क्योंकि जनता ने इनके दोहरे चारित्र को नकार दिया. अब शायद इन्हें दोबारा लगता है कि पुराने मुस्लिम तुष्टीकरण की ओर लौटकर इनको लाभ मिले. लेकिन इनका यह कार्ड भी नहीं चलेगा. इसकी वजह ये है कि इन्होंने हिंदू समाज और भगवान राम का अपमान किया है.

'हिंदू और हिंदुत्व को अलग बताना मत विभाजन का प्रयास'

उन्होंने कहा कि हिंदू और हिंदुत्व को अलग-अलग बताना हिंदू समाज के बीच ही मत विभाजन का प्रयास हो सकता है. सुरेंद्र जैन ने कहा कि कांग्रेस शुरुआत से ही अंग्रेजों की 'फूट डालो-शासन करो' की नीति पर चलती आई है. पहले इन्होंने धर्म के नाम पर हिंदू-मुसलमानों को बांटा और देश का विभाजन किया. विहिप नेता ने कांग्रेस पर सिमी और आतंकवाद के काम को बढ़ाने और उन्हें काम करने का अवसर देने के आरोप भी लगाए हैं. विहिप नेता ने कहा है कि अब देश किसी भी विभाजन की तरफ नहीं जाएगा और लोगों ने तय कर लिया है कि वह एक होकर ही आगे बढ़ेंगे.

पढ़ें- राशिद अल्वी ने दिया विवादित बयान, राम भक्तों को बताया राक्षस

पढ़ें-हिंदू धर्म और हिंदुत्व में अंतर, भाजपा और RSS ने फैलाई नफरत : राहुल

Last Updated : Nov 12, 2021, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details