नई दिल्ली :विहिप के केंद्रीय महामंत्री सुरेंद्र जैन ने कहा कि अब आवश्यकता है कि केंद्र भी धर्मांतरण पर कानून बनाए. कहा कि जल्द से जल्द धर्मांतरण के विरुद्ध केंद्रीय कानून बने. इसके अलावा दूसरा विषय मंदिरों को सरकार के नियंत्रण से मुक्ति के लिए कानून का है.
सुरेंद्र जैन ने कहा कि आज हिन्दू समाज सक्षम है कि वह अपने मंदिरों की देखभाल कर सकता है. सुप्रीम कोर्ट भी यह कह चुका है कि सरकारों का काम मंदिर या अन्य धार्मिक स्थल बनाना या चलाना नहीं है. केंद्र सरकार को एक कानून बना कर सभी मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त कर देना चाहिए.
वर्तमान में देश के कई प्रमुख मंदिर स्वतंत्र रूप से चल रहे हैं. स्वयं प्रधानमंत्री और गृहमंत्री भी ऐसे मंदिरों में गए हैं और वहां की व्यवस्था से भी वाकिफ हैं. इसलिए अब सही समय है कि इस विषय पर एक कानून बना कर सरकार मंदिरों पर अपने आधिपत्य को खत्म करे.
विहिप धर्मांतरण के खिलाफ लगातार आवाज उठाता रहा है. भाजपा साशित कुछ राज्यों ने अपने स्तर पर कानून भी बनाए लेकिन इसके बावजूद सबसे ज्यादा धर्मांतरण के मामले उत्तर प्रदेश से ही सामने आते रहे हैं. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की तारीफ में अमित शाह ने कहा कि योगी सरकार ने यूपी से गुंडा और माफिया राज खत्म करने का काम किया है. लेकिन क्या धर्मांतरण पर अंकुश लगाने में योगी सरकार पीछे रह गई? इस सवाल के जबाब में विहिप महामंत्री ने कहा कि जिन राज्यों में धर्मांतरण के विरुद्ध कानून बने हैं उसमें सबसे ठोस कानून योगी सरकार ने ही बनाया है.