दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बंगाल में हिंदू समुदाय डरा हुआ है, आत्मरक्षा के अधिकार का उपयोग करेंगे: विहिप - Hindu community is scared

पश्चिम बंगाल में चुनाव परिणाम के बाद हुई हिंसा पर रोष जताते हुए विश्व हिंदू परिषद ने मंगलवार को आरोप लगाया कि राज्य में जारी राजनीतिक हमलों से वहां के हिंदू समुदाय के लोग डरे हुए हैं और उनके पास आत्मरक्षा का पूर्ण अधिकार है, जिसका वह उपयोग करेगा.

विहिप
विहिप

By

Published : May 5, 2021, 7:06 AM IST

नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल में चुनाव परिणाम के बाद हुई हिंसा पर रोष जताते हुए विश्व हिंदू परिषद ने मंगलवार को आरोप लगाया कि राज्य में जारी राजनीतिक हमलों से वहां के हिंदू समुदाय के लोग डरे हुए हैं और उनके पास आत्मरक्षा का पूर्ण अधिकार है, जिसका वह उपयोग करेगा.

विहिप के महासचिव मिलिंद परांडे ने एक बयान में कहा कि पश्चिम बंगाल में लगातार हिंदुओं को भयाक्रांत किया जा रहा है जबकि स्थानीय पुलिस और प्रशासन मूक दर्शक बने हुए हैं.

पढ़ें : तमिलनाडु में भाजपा के घोषणा पत्र में मंदिरों का मुद्दा, विहिप ने किया स्वागत

उन्होंने कहा बंगाल में हिंदू समाज भयाक्रांत है और राज्य में जिन पर कानून एवं व्यवस्था की जिम्मेदारी है, वे आंखें मूंदे हुए हैं. ऐसी परिस्थिति में, हिंदू समाज को भी आत्मरक्षा का पूर्ण अधिकार है, जिसका वह उपयोग करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details