नई दिल्ली :विश्व हिन्दू परिषद ने दिल्ली में बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या को इस्लामिक जिहादियों का कृत्य बताते हुए आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है. दिल्ली के मंगोलपुरी में रिंकू शर्मा नामक एक युवक की बुधवार रात उसके घर में घुस कर अपराधियों ने हत्या कर दी थी, जिसके बाद इलाके में तनाव का माहौल है.
बताया जा रहा है कि मृतक बजरंग दल का कार्यकर्ता था और राम मंदिर निर्माण के लिए चलाए जा रहे निधी समर्पण अभियान में भी सक्रिय था. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन विश्व हिन्दू परिषद को इसमें बड़ा षड्यंत्र नजर आ रहा है. शुक्रवार को विहिप के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री सुरेंद्र जैन भी मृतक कार्यकर्ता के परिवार से मिलने पहुंचे.
रिंकू शर्मा की निर्मम हत्या को दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताते हुए सुरेंद्र जैन ने कहा कि अन्य समुदाय के कट्टर मानसिकता वाले अपराधियों ने रिंकू के परिवार के सामने चाकुओं से गोद कर हत्या की, लेकिन इस पर अभी तक किसी नेता का बयान सामने नहीं आया. इस घटना की आलोचना के लिए किसी सेक्युलर नेता के शब्द नहीं निकले हैं और न ही सांत्वना देने ही कोई पहुंचा है.