नई दिल्ली: दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड (Shraddha Murder Case) ने मानवता को झकझोर कर रख दिया है. अब इस मुद्दे को 'लव जिहाद' के एंगल से भी देखा जा रहा है. 'लव जिहाद' के मुद्दे पर हमेशा आवाज उठाने वाले विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने एक बार फिर से इस मामले पर आवाज उठाई है. वीएचपी के संयुक्त राष्ट्रीय महासचिव सुरेंद्र जैन ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि इस मुद्दे पर सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को राजनीति से ऊपर उठकर सोचना चाहिए क्योंकि ऐसी घटनाओं की आड़ में कोई भी परिवार आ सकता है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के भी कुछ लोग इस मुद्दे के भुक्तभोगी हैं, इसलिए ऐसी घटनाएं राष्ट्र की समस्या हैं. ये राष्ट्रीय अस्मिता का विषय है और इसपर राजनीति नहीं होनी चाहिए. वीएचपी नेता ने कहा कि चुनाव पूरे साल भारत में चलते रहते हैं. चुनाव की वजह से ये कोई मुद्दा नहीं बन रहा, ऐसी जिहादी मानसिकता पूरे साल चलती रहतीं, जिहादी मानसिकता इंसान को जल्लाद बना देती है. उन्होंने कहा कि ये जिहादी घटनाएं मुगलों के समय से होती रही हैं और कश्मीर में भी हिंदू लड़कियां ऐसी घटनाएं झेल चुकी हैं.