नई दिल्ली :विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त राष्ट्रीय महासचिव डॉ. सुरेंद्र जैन ने कहा कि जी20 का आयोजन देश के लिए गौरव का विषय है, लेकिन अभी दिल्ली में जो शिवलिंग नुमा पत्थर लगाए गए हैं इन पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए बल्कि तुरंत इन पत्थरों को हटाकर वहां कुछ और लगा देना चाहिए.
डॉ. सुरेंद्र जैन ने कहा कि इसके लिए वो उप राज्यपाल को पत्र भी लिखा रहे हैं. वीएचपी का एक प्रतिनिधिमंडल भी उनसे मिलेगा. ऐसे पत्थर लगाए जाने को लेकर दी गई सहमति को लेकर वीएचपी का कहना है की वो गलत कह रहे और उनकी संस्था इन बातों से सहमत नहीं है.
एक तरह से देखा जाए तो आम आदमी पार्टी के बाद अब इन शिवलिंगनुमा पत्थरों को लेकर वीएचपी ने भी मोर्चा खोल दिया है.