सूरत: एक स्कूल में लड़कियों के हिजाब पहनने का विरोध (opposing girls wearing hijab) करने पर करीब एक दर्जन विहिप कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है. कपोदरा थाने के निरीक्षक एमबी राठौड़ ने बताया कि विहिप कार्यकर्ताओं को स्कूल परिसर से हिरासत में लिया गया. विहिप कार्यकर्ता कुछ लड़कियों के हिजाब पहनने के विरोध में वहां एकत्र हुए थे.
उन्होंने बताया कि हिजाब पहनने वाली लड़कियां स्कूल की छात्रा नहीं थीं बल्कि वे एक प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने के लिए वहां गई थीं. वह स्कूल परीक्षा केंद्र था. राठौड़ के अनुसार भगवा गमछा लिए कार्यकर्ताओं ने स्कूल में शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया, वहीं छात्राओं ने परीक्षा दी. स्कूल के प्रधानाध्यापक ने पुलिस को सूचित किया और मौके पर पहुंचकर पुलिस ने उन प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया.