दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Surat Hijab Row: स्कूल में लड़कियों के हिजाब पहनने का विरोध, हिरासत में विहिप कार्यकर्ता - सूरत में हिजाब विवाद पर 12 लोग हिरासत में

गुजरात के सूरत के एक स्कूल में लड़कियों के एक समूह के हिजाब पहनने का विरोध (opposing girls wearing hijab) करने पर मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) के कम से कम 12 कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया.

VHP activists detained
हिरासत में विहिप कार्यकर्ता

By

Published : Feb 22, 2022, 4:59 PM IST

Updated : Feb 22, 2022, 6:51 PM IST

सूरत: एक स्कूल में लड़कियों के हिजाब पहनने का विरोध (opposing girls wearing hijab) करने पर करीब एक दर्जन विहिप कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है. कपोदरा थाने के निरीक्षक एमबी राठौड़ ने बताया कि विहिप कार्यकर्ताओं को स्कूल परिसर से हिरासत में लिया गया. विहिप कार्यकर्ता कुछ लड़कियों के हिजाब पहनने के विरोध में वहां एकत्र हुए थे.

स्कूल में लड़कियों के हिजाब पहनने का विरोध

उन्होंने बताया कि हिजाब पहनने वाली लड़कियां स्कूल की छात्रा नहीं थीं बल्कि वे एक प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने के लिए वहां गई थीं. वह स्कूल परीक्षा केंद्र था. राठौड़ के अनुसार भगवा गमछा लिए कार्यकर्ताओं ने स्कूल में शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया, वहीं छात्राओं ने परीक्षा दी. स्कूल के प्रधानाध्यापक ने पुलिस को सूचित किया और मौके पर पहुंचकर पुलिस ने उन प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया.

निरीक्षक ने कहा कि हम स्कूल पहुंचे और विरोध कर रहे 12 लोगों को हिरासत में लेकर उन्हें थाना लाया गया. लड़कियों को परीक्षा देने में कोई बाधा नहीं आई. प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि गुजरात को शाहीन बाग में बदलने की साजिश के तहत लड़कियां हिजाब पहनकर स्कूल आयी थीं. शाहीन बाग संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का एक प्रमुख केंद्र था.

यह भी पढ़ें- हिजाब प्रकरण पर बोले बसपा के मुस्लिम नेता: धार्मिक पहनावा ठीक नहीं, स्कूलों में ड्रेस ही बेहतर

इस बीच सूरत के कांग्रेस नेता असलम साइकिलवाला ने आरोप लगाया कि कुछ समूह जानबूझकर राज्य में शांति भंग करने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह गुजरात में शांति भंग करने के लिए कुछ दक्षिणपंथी संगठनों की साजिश प्रतीत होती है.

Last Updated : Feb 22, 2022, 6:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details