चेन्नई :दिवंगत जे जयललिता के साथ 1965 में आयी फिल्म 'वेन्निरा अदई' से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अनुभवी तमिल अभिनेता श्रीकांत का मंगलवार को यहां निधन हो गया.
फिल्म उद्योग के सूत्रों के अनुसार वह 82 वर्ष के थे.
कलाकारों के संघ ‘नदिगर संगम’ के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर कहा गया, ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दें श्रीकांत.
40 साल के अपने फिल्मी करियर में श्रीकांत ने नायक और खलनायक के अलावा विभिन्न भूमिकाएं निभायी. 'वेन्निरा अदई' (सफेद कपड़ा) का निर्देशन दिवंगत सीवी श्रीधर ने किया था.