दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वयोवृद्ध आरएसएस प्रचारक चंद्रशेखर भंडारी का निधन - Mohan Bhagwat

आरएसएस के वयोवृद्ध प्रचारक चंद्रशेखर भंडारी (Chandrashekar Bhandari) का रविवार को 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उनके निधन पर आरएसएस के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत सहित कई लोगों ने दुख जताया है.

Chandrashekar Bhandari
चंद्रशेखर भंडारी

By

Published : Oct 30, 2022, 10:10 PM IST

बेंगलुरु: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के वयोवृद्ध प्रचारक और कर्नाटक के पूर्व प्रांत प्रचार प्रमुख चंद्रशेखर भंडारी (87) (Chandrashekar Bhandari) का रविवार दोपहर यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. उन्होंने अखिल भारतीय साहित्य परिषद के पूर्व राज्य संगठन सचिव, वीएसके (विश्व संवाद केंद्र) कर्नाटक के संस्थापक ट्रस्टी के रूप में कार्य किया था, और एक लेखक और कवि भी थे.

आरएसएस ने कहा कि उनका पार्थिव शरीर आरएसएस कर्नाटक मुख्यालय 'केशव कृपा' में सोमवार सुबह 8 से 9 बजे के बीच रखा जाएगा, ताकि लोग उनका अंतिम दर्शन कर सकें. उनका अंतिम संस्कार बनशंकरी श्मशान में सुबह 10 बजे किया जाएगा. भंडारी के निधन पर आरएसएस के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत, महासचिव दत्तात्रेय होसबाले, क्षेत्रीय संघचालक वी नागराज, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा सहित अन्य ने दुख व्यक्त किया है.

इसी क्रम में कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने एक ट्वीट कर कहा, 'राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक वरिष्ठ प्रचारक, प्रसिद्ध लेखक, वक्ता और पूर्ण सज्जन चंद्रशेखर भंडारी के निधन की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ. मैं भगवान से उनकी आत्मा को शांति देने की प्रार्थना करता हूं. ओम शांति.'

ये भी पढ़ें - रेड बुल के संस्थापक ऑस्ट्रियाई अरबपति का निधन, खेल से था गहरा लगाव

(PTI)

ABOUT THE AUTHOR

...view details