दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वयोवृद्ध बांग्ला अभिनेता मनु मुखर्जी का निधन, ममता ने जताया शोक

बांग्ला अभिनेता मनु मुखर्जी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. मुखर्जी के निधन पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शोक व्यक्त किया.

mukherjee passes away
मनु मुखर्जी का निधन

By

Published : Dec 6, 2020, 5:51 PM IST

Updated : Dec 6, 2020, 5:59 PM IST

कोलकाता:जाने माने बांग्ला अभिनेता मनु मुखर्जी का दिल का दौरा पड़ने से रविवार को निधन हो गया. वह 90 वर्ष के थे. मुखर्जी के परिवार के सदस्यों ने उनके निधन की सूचना दी. मुखर्जी के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं.

मुखर्जी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत मृणाल सेन की फिल्म 'नील अकाशेर नीचे' (1958) से की थी. सत्यजीत रे की 'जोय बाबा फेलूनाथ' और 'गणशत्रु' में मुखर्जी के शानदार अभिनय को काफी सराहा गया. उन्हें 'पातालघर' में बेहतरीन अभिनय के लिए भी फिल्म समीक्षकों की खूब प्रशंसा मिली.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया ट्वीट

ममता बनर्जी ने जताया शोक
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुखर्जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, जाने माने रंगमंच एवं फिल्म कलाकार मनु मुखर्जी के निधन से बहुत दुखी हूं. हमने 2015 में टेली-सम्मान पुरस्कार समारोह में उन्हें 'लाइफटाइम अचीवमेंट' पुरस्कार प्रदान किया था. मैं उनके परिजन, सहकर्मियों और प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं.

पढ़ें:वाराणसी : बढ़ रही है उर्दू कविता की लोकप्रियता

पश्चिम बंगाल के 'मोशन पिक्चर्स आर्टिस्ट्स फोरम' ने भी मुखर्जी के निधन पर शोक व्यक्त किया. मुखर्जी इसके सक्रिय सदस्य थे.

निर्देशक अतानु घोष, अभिनेताओं सुजान नील मुखर्जी और शाश्वत चटर्जी समेत कई कलाकारों ने मुखर्जी के निधन पर सोशल मीडिया के माध्यम से शोक व्यक्त किया.

Last Updated : Dec 6, 2020, 5:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details