नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि ब्रिटेन को पीछे छोड़ते हुए भारत का दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था (India fifth largest economy) बनना बहुत खास है क्योंकि देश ने उन्हें पीछे छोड़ा है जिन्होंने उसपर 250 साल तक राज किया. बता दें, अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के अनुमान के अनुसार ब्रिटेन को पीछे छोड़ते हुए भारत ने दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है और अब केवल अमेरिका, चीन, जापान और जर्मनी से पीछे है.
राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मनित शिक्षकों से बातचीत (PM interacts with National Awards winners Teachers) करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश ने हजारों साल की गुलामी की बेड़ियों को तोड़ दिया है और केवल आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा, 'लगभग 250 साल तक भारत पर राज करने वाले ब्रिटेन को पीछे छोड़ने की खुशी छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के आंकड़े से कहीं बड़ी है. यह बहुत खास है.'
प्रधानमंत्री ने तिरंगे के महत्व का जिक्र करते हुए कहा कि इसके कारण देश आज की दुनिया में नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर रहा है. उन्होंने कहा, 'यह भावना आज आवश्यक है. मैं सभी से देश के लिये जीने, परिश्रम करने और मरने की उसी भावना को प्रज्ज्वलित करने का आग्रह करता हूं जैसा 1930 से 1942 तक देखा गया था. उस समय हर भारतीय स्वतंत्रता के लिए अंग्रेजों से लड़ रहे थे.'