चंडीगढ़ :वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ए. वेणु प्रसाद को पंजाब के मुख्यमंत्री का अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है. एक सरकारी आदेश में यह जानकारी दी गई. पंजाब में सत्ता परिवर्तन के बाद प्रसाद की नियुक्ति इस तरह की पहली प्रशासनिक नियुक्ति है. प्रसाद 1991 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी हैं.
पंजाब सीएम के अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त किए गए वेणु प्रसाद - पंजाब सीएम के अतिरिक्त मुख्य सचिव वेणु प्रसाद
आम आदमी पार्टी ने पंजाब की 117 विधानसभा सीटों में से 92 पर जीत दर्ज की है. 'आप' नेता भगवंत मान 16 मार्च को पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
आईएएस अधिकारी ए वेणु प्रसाद
प्रसाद अब तक अतिरिक्त मुख्य सचिव, संसदीय मामले एवं कराधान के साथ ही पंजाब राज्य ट्रांसमिशन निगम लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे.
पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शुक्रवार को पद से इस्तीफा दे दिया था. आम आदमी पार्टी ने राज्य की 117 विधानसभा सीटों में से 92 पर जीत दर्ज की है. 'आप' के नेता भगवंत मान 16 मार्च को पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
TAGGED:
आईएएस अधिकारी ए वेणु प्रसाद