कुल्लू: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पंडोह से टकोली तक बनाई गई टनल का वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है. जिस पर बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर और कंगना रनौत ने भी प्रतिक्रिया है. बता दें कि हिमाचल प्रदेश के मनाली आने के लिए अब जल्द ही फोरलेन के माध्यम से गाड़ियां चंडीगढ़ से किरतपुर और उसके आगे टनल से अपना सफर कर पहुंचेंगी. किरतपुर से मनाली फोरलेन का कार्य 80% से अधिक पूरा हो चुका है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि 15 मई से किरतपुर से लेकर मंडी तक फोरलेन सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी जाएगी.
बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर और कंगना रनौत ने भी दी प्रतिक्रिया: वहीं, बरसात में खतरा बनने वाले पंडोह सड़क के साथ की पहाड़ियों से होने वाले भूस्खलन से भी पर्यटकों को निजात मिलेगी. इसके अलावा पंडोह से टकोली तक बनाई गई टनल पूरी तरह से आवाजाही के लिए तैयार है और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी इन टनल का वीडियो अपने सोशल मीडिया में साझा किया है. वहीं, सोशल मीडिया में बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर और कंगना रनौत ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है और केंद्र सरकार का एक अहम कदम बताया है. ऐसे में अब जल्द ही इस फोरलेन सड़क मार्ग पर वाहनों का आवागमन शुरू हो जाएगा. फोरलेन के माध्यम से जहां मनाली आने वाले पर्यटकों का समय भी बचेगा और पहाड़ी सड़क के खतरनाक मोड़ से भी उन्हें निजात मिलेगी.