दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र: हाथी ने गांव में गाड़ियों को पहुंचाई क्षति, आवागमन भी किया ठप - हाथी गांव में गाड़ियों को पहुंचाई क्षति कोल्हापुर

महाराष्ट्र के एक गांव में हाथी ने शुक्रवार को क्षेत्र में वाहनों को क्षति पहुंचाई. इसके साथ ही हाथी के रोड पर आ जाने के चलते आवागमन करीब दो घंटे बाधित रहा.

vehicles destroyed by tusker elephant maharashtra
हाथी गांव में गाड़ियों को पहुंचाई क्षति महाराष्ट्र

By

Published : Jul 16, 2022, 11:06 PM IST

कोल्हापुर:महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में एक दंतैल हाथी ने क्षेत्र में काफी नुकसान किया. यहां के गवसे गांव में शुक्रवार को एक दंतैल हाथी ने मकान के सामने बने शेड को तहस नहस कर दिया जिससे शेड में मौजूद गाड़ी को क्षति पहुंची. इसके साथ ही हाथी ने दो अन्य दोपहिया वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया है. इस घटना के बाद से क्षेत्र में इस हाथी को लेकर भय व्याप्त है.

बताया गया कि हाथी देर रात एक फार्म से निकलकर गांव की रोड पर आ गया. इस कारण रोड पर करीब दो घंटे तक आवागमन बाधित रहा और हाथी के जाने के इंतजार में रोड के दोनों तरफ वाहन रुके रहे. करीब दो घंटे बाद हाथी के वहां से जंगल में जाने पर रोड पर आवागमन शुरु हो सका. हाथी के क्षेत्र में नुकसान करने के बाद लोगों का कहना है कि वे सब डर के साए में जी रहे हैं और वन विभाग को लोगों की सुरक्षा को देखते हुए तुरंत ही कदम उठाने चाहिए.

यह भी पढ़ें-केरल: जंगली हाथी के हमले में पुलिस अधिकारी घायल

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details