दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर के रामबन में खाई में गिरा वाहन, पांच की मौत - रामबन में खाई में गिरा वाहन

जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग से एक निजी यात्री वाहन फिसलकर एक गहरी खाई में गिर गया. इस दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए. घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेद जताया

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jul 2, 2021, 9:59 PM IST

बनिहाल/श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग से एक निजी यात्री वाहन शुक्रवार को फिसलकर एक गहरी खाई में गिर गया, जिससे पांच लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.

घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेद जताया. उन्होंने कहा, 'जम्मू-कश्मीर के रामबन में हुए हादसे में लोगों की मौत से आहत हूं. अपनों को खोने वालों के प्रति संवेदना. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द ठीक हो जाएं.'

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी डी नित्या ने बताया कि यह घटना रामबन जिले के डिगडोले में हुई. उन्होंने बताया कि एक वाहन से टकराने के बाद कार चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और यह दुर्घटना हुई. उन्होंने बताया कि वाहन रामबन से नील गांव की तरफ जा रहा था.

पढ़ें - जम्मू ड्रोन हमले में पाकिस्तान के आतंकी समूहों का हाथ : डीजीपी

एसएसपी ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया। वहीं, मृतकों की पहचान स्थापित करने की कोशिश हो रही है।

ABOUT THE AUTHOR

...view details