दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंडः यमुनोत्री हाईवे पर महाराष्ट्र के तीर्थयात्रियों का वाहन खाई में गिरा, 3 की मौत, 10 घायल - डाबरकोट में बोलेरो गाड़ी हादसे का शिकार

उत्तरकाशी में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. यमुनोत्री हाईवे पर तीर्थयात्रियों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. तीन तीर्थयात्रियों की मौत हो गई है. 10 तीर्थयात्री घायल हुए हैं. हादसे का शिकार हुए ये सभी तीर्थयात्री महाराष्ट्र के हैं.

accident in uttarkashi
उत्तरकाशी में हादसा

By

Published : May 27, 2022, 8:41 AM IST

उत्तरकाशी: यमुनोत्री हाईवे महाराष्ट्र के तीर्थयात्रियों के साथ हादसा हुआ है. डाबरकोट में बोलेरो गाड़ी हादसे का शिकार हो गई है. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. 10 लोग घायल हो गए हैं. वाहन में 13 लोग सवार थे. वाहन अनियंत्रित होने के कारण हादसा रात करीब साढ़े नौ बजे हुआ.

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस, फायर सर्विस और एसडीआरएफ फोर्स की टीम ने बचाव कार्य को पूरा किया. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से 10 घायल व्यक्तियों को खाई से रेस्क्यू कर सड़क तक पहुंचाया गया. बताया जा रहा है कि ये सभी तीर्थयात्री महाराष्ट्र के रहने वाले थे. ये लोग यमुनोत्री धाम की यात्रा पूरी करके लौट रहे थे.

गुरुवार देर रात्रि एसडीआरएफ टीम को थाना बड़कोट से सूचना प्राप्त हुई कि डाबरकोट में एक वाहन खाई में गिर गया. जिसकी सर्चिंग हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है. उपरोक्त सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट बड़कोट से रेस्क्यू टीम तत्काल मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल के लिए रवाना हुई. एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत पता चला कि उक्त वाहन बोलोरो जिसका वहां संख्या UK 14 TA 0635 है जिसमें 13 लोग सवार थे. ये लोग यमुनोत्री धाम दर्शन करके लौट रहे थे. डाबरकोट के समीप वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया. हादसे में 04 बच्चों सहित 10 लोग घायल हो गए. 03 लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई थी.
ये भी पढ़ेंःहरिद्वार में युवती से छेड़छाड़ पर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, दो लोग घायल

एसडीआरएफ टीम द्वारा अत्यंत विषम परिस्थितियों व रात्रि के घनघोर अंधेरे में गहरी खाई में उतरकर उक्त वाहन तक अपनी पहुंच बनाई गई. जिसमें सर्वप्रथम सभी घायलों को रेस्क्यू कर मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर 108 के माध्यम से जिला अस्पताल भेजा गया. उसके उपरांत मृत लोगों के शवों को बरामद कर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया.

घायलों का विवरण इस प्रकार है:-
01. बालकृष्ण कोसरे उम्र 41 वर्ष निवासी तुनसार जिला भंडार महाराष्ट्र
02. अन्नू पुत्री श्री अशोक उम्र 04 वर्ष निवासी नागपुर महाराष्ट्र
03. रचना पत्नी श्री अशोक उम्र 38 वर्ष निवासी नागपुर महाराष्ट्र
04. दिनेश पुत्र श्री किशन उम्र 35 वर्ष निवासी तुनसार महाराष्ट्र
05. मोनिका पुत्री श्री बालकिशन उम्र 24 वर्ष निवासी तुनसार महाराष्ट्र
06. कृतिका पुत्री श्री अशोक उम्र 15 वर्ष निवासी नागपुर महाराष्ट्र
07. वोदी पुत्री श्री प्रशांत उम्र 10 वर्ष निवासी नागपुर महाराष्ट्र
08. लक्ष्मी पत्नी श्री बालकिशन उम्र 46 वर्ष निवासी तुनसार महाराष्ट्र
09. प्रेरणा उम्र 08 वर्ष निवासी तुनसार महाराष्ट्र
10. प्रमोद पुत्र श्री तुलसीराम उम्र 52 वर्ष निवासी निवासी तुनसार महाराष्ट्र

मृतकों का विवरण इस तरह है:-
01. चालक पूरणनाथ पुत्र श्री गोपालनाथ निवासी अंधेरी मुंबई
02. जयश्री पुत्री श्री अनिल उम्र 23 वर्ष निवासी तुनसार जिला भंडार महाराष्ट्र
03. अशोक पुत्र श्री महादेव उम्र 40 वर्ष निवासी तुनसार जिला भंडार महाराष्ट्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details