उत्तरकाशी: यमुनोत्री हाईवे महाराष्ट्र के तीर्थयात्रियों के साथ हादसा हुआ है. डाबरकोट में बोलेरो गाड़ी हादसे का शिकार हो गई है. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. 10 लोग घायल हो गए हैं. वाहन में 13 लोग सवार थे. वाहन अनियंत्रित होने के कारण हादसा रात करीब साढ़े नौ बजे हुआ.
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस, फायर सर्विस और एसडीआरएफ फोर्स की टीम ने बचाव कार्य को पूरा किया. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से 10 घायल व्यक्तियों को खाई से रेस्क्यू कर सड़क तक पहुंचाया गया. बताया जा रहा है कि ये सभी तीर्थयात्री महाराष्ट्र के रहने वाले थे. ये लोग यमुनोत्री धाम की यात्रा पूरी करके लौट रहे थे.
गुरुवार देर रात्रि एसडीआरएफ टीम को थाना बड़कोट से सूचना प्राप्त हुई कि डाबरकोट में एक वाहन खाई में गिर गया. जिसकी सर्चिंग हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है. उपरोक्त सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट बड़कोट से रेस्क्यू टीम तत्काल मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल के लिए रवाना हुई. एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत पता चला कि उक्त वाहन बोलोरो जिसका वहां संख्या UK 14 TA 0635 है जिसमें 13 लोग सवार थे. ये लोग यमुनोत्री धाम दर्शन करके लौट रहे थे. डाबरकोट के समीप वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया. हादसे में 04 बच्चों सहित 10 लोग घायल हो गए. 03 लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई थी.
ये भी पढ़ेंःहरिद्वार में युवती से छेड़छाड़ पर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, दो लोग घायल