नई दिल्ली/गाजियाबाद: बेहद मामूली सी बात पर सब्जी विक्रेता की हत्या की घटना से गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम इलाके में सनसनी फैल गई है. दरअसल पूरा मामला यह है कि सब्जी विक्रेता ने इलाके के एक व्यक्ति को कटहल बेचा था. लेकिन कटहल खराब निकल गया जिसके चलते आरोपी ने सब्जी वाले की पिटाई कर दी. पिटाई इतनी ज्यादा की कि सब्जी वाला गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.
गाजियाबाद में सब्जी खराब निकलने पर दुकानदार की हत्या - Vegetable seller dies during treatment
गाजियाबाद में आए दिन आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. इसका एक नजारा देखने को मिला मधुबन बापूधाम क्षेत्र में जहां एक सब्जी विक्रेता की हत्या कर दी गई.
मामला गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम इलाके का है. 23 तारीख की शाम जहां पर अनिल नाम के सब्जी विक्रेता की पिटाई कर दी गई थी. पिटाई का आरोप इलाके के रहने वाले संदीप पर लगा था. पुलिस के मुताबिक सब्जी वाले से मामूली बात पर संदीप ने झगड़ा किया था और सब्जी स्टैंड पर रखे हुए एक लोहे की रॉड से उसकी पिटाई भी की थी. जांच में पता चला कि सब्जी विक्रेता ने संदीप को कटहल बेचा था जो खराब निकल गया था. आरोपी कटहल वापस लेकर सब्जी विक्रेता अनिल के पास पहुंचा था और फिर मारपीट की और उसे बुरी तरह घायल कर दिया, जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि टीमें बना दी गई हैं, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप