इडुक्की: केरल के इडुक्की जिला स्थित चतुरंगापारा में 12वीं सदी का दुर्लभ पत्थर मिला है जिसके ऐतिहासिक महत्व का पता चला है. इस पत्थर को 'वीरकल्लू' कहा जाता है. इस पत्थर पर तीर-धनुष के साथ एक योद्धा की नक्काशी की गई है जो जेवरातों से सजे हाथी पर सवार नजर आ रहा है.
दरअसल, चतुरंगापारा केरल-तमिलनाडु सीमा निकटवर्ती उडुंबनचोला में स्थित है. चतुरंगापारा में एक बरगद के पेड़ के पास यह पत्थर मिला है. पत्थर की ऊंचाई लगभग एक फुट की है.