दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरलः चतुरंगापारा में मिला 12वीं सदी का दुर्लभ पत्थर 'वीरकल्लू' - केरल-तमिलनाडु सीमा निकटवर्ती उडुंबनचोला

केरल के इडुक्की जिला स्थित चतुरंगापारा में दुर्लभ पत्थर मिला है जो 12वीं सदी का बताया जा रहा है. इस पत्थर पर हुई नक्काशी से इसके ऐतिहासिक महत्व का पता चलता है. साथ ही इस खोज से इडुक्की में किसी निर्धारित सभ्यता के अस्तित्व का प्रमाण मिला है. पढ़ें पूरी खबर...

दुर्लभ पत्थर 'वीरकल्लू'
दुर्लभ पत्थर 'वीरकल्लू'

By

Published : Apr 22, 2021, 10:51 AM IST

Updated : Apr 22, 2021, 1:54 PM IST

इडुक्की: केरल के इडुक्की जिला स्थित चतुरंगापारा में 12वीं सदी का दुर्लभ पत्थर मिला है जिसके ऐतिहासिक महत्व का पता चला है. इस पत्थर को 'वीरकल्लू' कहा जाता है. इस पत्थर पर तीर-धनुष के साथ एक योद्धा की नक्काशी की गई है जो जेवरातों से सजे हाथी पर सवार नजर आ रहा है.

दरअसल, चतुरंगापारा केरल-तमिलनाडु सीमा निकटवर्ती उडुंबनचोला में स्थित है. चतुरंगापारा में एक बरगद के पेड़ के पास यह पत्थर मिला है. पत्थर की ऊंचाई लगभग एक फुट की है.

वीडियो

पढ़ेंःदिल्ली के कोरोना अस्पतालों में वेंटिलेटर के 5 और ICU के सिर्फ 13 बेड खाली

इस पत्थर का अनुसंधान कर रहे नेदुनकंदम पुरातत्व संरक्षण समिति के सदस्य ने बताया कि केरल में पहली बार इस तरह की प्राचीन संरचना पाई गई है.

उन्होंने कहा कि इस खोज से सदियों पहले इडुक्की की पहाड़ियों में एक निर्धारित सभ्यता के अस्तित्व का पता चला है. आने वाले दिनों में आसपास के क्षेत्रों में और अधिक अनुसंधान करने का समिति ने निर्णय लिया है.

Last Updated : Apr 22, 2021, 1:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details