रोहतक:वीर चक्र विजेता और पूर्व कमांडर इंद्र सिंह का मंगलवार को रोहतक में सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. भारतीय नौसेना और हरियाणा पुलिस की टुकड़ी ने उन्हें सलामी दी. जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम राकेश सैनी और हरियाणा सरकार की ओर से पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने श्रद्धांजलि अर्पित की. 4 अक्टूबर को ही इंद्र सिंह का 100वां जन्मदिन हॉस्पिटल में मनाया गया था. बीमार होने के चलते 2 अक्टूबर को उन्हें शहर के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.
कमांडर इंद्र सिंह ने वर्ष 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान पाकिस्तानी पनडुब्बी गाजी को नष्ट करने में अहम भूमिका निभाई थी. गौरतलब है कि वर्ष 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध में भारत के आईएनएस राजपूत ने पाकिस्तान की नेवल सबमरीन गाजी को डुबो दिया था. आईएनएस राजपूत के कमांडर इंद्र सिंह थे. इस युद्ध में पाकिस्तान ने भारत के आईएनएस विक्रांत को डुबोने के लिए ही गाजी को भेजा था. अमेरिका ने अपनी डायब्लो पनडुब्बी को 1965 की भारत-पाक युद्ध से कुछ ही समय पहले पाकिस्तान को पट्टे पर दिया था.
ये भी पढ़ें-पाकिस्तान की गाजी पनडुब्बी को नष्ट करने वाले रि. कमांडर इंद्र सिंह नहीं रहे, आज होगा अंतिम संस्कार
पाकिस्तान ने इसका नाम गाजी रखा था लेकिन भारत के आईएनएन राजपूत ने गाजी पनडुब्बी को डुबो दिया था. उस समय भारत के पास एक भी पनडुब्बी नहीं थी। बाद में कमांडर इंद्र सिंह को वीर चक्कर से सम्मानित किया गया था. कमांडर इंद्र सिंह के दामाद और भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एडमिरल नसीब सिंह ने बताया कि कमांडर इंद्र सिंह वर्ष 1945 में नौसेना में शामिल हुए थे. उन्होंने सेलर के तौर पर काम किया था. बाद में उन्हें कमीशन हासिल हुआ. भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान कमांडर इंद्र सिंह आईएनएस राजपूत का नेतृत्व कर रहे थे.