नई दिल्ली:वेदांता समूह (Vedanta Group) ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में एक याचिका दायर कर अपने तमिलनाडु के तूतीकोरिन संयंत्र के संचालन के लिए समय बढ़ाने की मांग की है. वेदांता समूह यहां पर मेडिकल क्षेत्र में उपयोग होने वाली ऑक्सीजन गैस का उत्पादन (Oxygen Production) कर रहा है.
न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पीठ के समक्ष इसके वकील सीनियर एड हरीश साल्वे ने आज समय बढ़ाने की मांग की. हालांकि, तमिलनाडु सरकार का पक्ष रखने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने प्रार्थना का विरोध करते हुए कहा कि हमारे पास पर्याप्त ऑक्सीजन है. ऐसे में आगे के लिए अनुमति देना उचित नहीं है. हालांकि कोर्ट ने मामले में अगली सुनवाई की डेट 6 अगस्त तय की है.