जोधपुर :वायु शक्ति एयर शो 2022 (Vayu Shakti 2022) को लेकर तैयारी लगभग पूरी है. पांच मार्च को पोकरण के निकट स्थित एयरफोर्स चांधनव फायरिंग रेंज में आयोजित होने वाले इस प्रदर्शन के दौरान देश के अलग-अलग एयरबेस से लड़ाकू विमान (Fighter Planes Air Show In Vayu Shakti 2022) उड़ेंगे. इनमें जोधपुर, फलौदी, जैसलमेर, उत्तरलाई, नाल, बठिंडा, आगरा, हिंडन व अंबाला एयरबेस शामिल हैं. इस युद्धाभ्यास में राफेल का पूरा बेड़ा भाग लेगा. दरअसल, यह प्रदर्शन आज (10 फरवरी) को होना था, लेकिन इस कार्यक्रम की तारिख में बदलाव कर पांच मार्च को आयोजित करने का तय किया गया है.
इसके अलावा, भारतीय सेना के 150 लड़ाकू विमान शामिल होंगे. तैयारियों के तहत पश्चिमी सीमा पर स्थित जोधपुर सहित सभी पांच बड़े एयरबेस से फाइटर जेट और अन्य विमान प्रेक्टिस कर रहे हैं. इस इवेंट की फुल ड्रेस रिहर्सल 2 मार्च को होगी. अगर मौसम सहित सभी परिस्थितियां अनुकूल नहीं रहती हैं तो सात मार्च अगली तारीख स्टेंड बाय रखी गई है.
वायु शक्ति 2022 युद्धाभ्यास दो घंटे चलेगा. इस दौरान एयरफोर्स की पूरी ताकत नजर आएगी. राफेल के अलावा सुखोई, चिनूक हेलिकॉप्टर सहित अन्य भी हवा से जमीन पर वार करते नजर आएंगे. वायुसेना के इस शक्ति प्रदर्शन में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षामंत्री सहित कई देशों के सेना प्रमुख आने की संभावना है. इस वार गेम का सेंट्रल प्वाइंट जोधपुर एअरबेस होगा. यहीं से ज्यादातर प्लेन उड़ान भरेंगे. कुल दो सौ से ज्यादा उड़ानें तय हैं.