जयपुर.पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर सियासी चर्चाओं के बाजार को गर्म कर दिया है. वीडियो में न केवल वसुंधरा राजे ने गहलोत सरकार को निशाने पर लिया बल्कि ईश्वर के प्रति आस्था को लेकर भी खुलकर अपने मन की बात कही. राजे ने कहा कि मैं भगवान पर भरोसा करती हूं, मैं भगवान भरोसे ही हूं.
हालांकि वीडियो किसी पुराने कार्यक्रम का है, लेकिन राजे ने इसे शुक्रवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. वीडियो में वसुंधरा राजे कहती नजर आ रही हैं कि,'कभी-कभी लोग मजाक करते हैं, मेरे से कहते हैं कि यह वसुंधरा राजे हमेशा कहती है कि भगवान के भरोसे है. मैं तो कहती हूं कि हां भगवान के भरोसे हूं. जो भी अभी तक काम हुआ है, भगवान के भरोसे ही हुआ है. भगवान ने हमेशा छप्पर खोल कर दिया है.
पढ़ें:राजे का विरोधियों को संदेश...कहा- प्रेस और पोस्टर में नहीं, जनता के बीच में जाना होगा
राजे ने कहा,'राजस्थान के लोगों का प्यार ही हमारी पूंजी है. इस पूंजी के लिए चाहे कितनी भी मेहनत करनी पड़े, खून ही क्यों ना देना पड़े. यही प्यार है जिसके ऊपर हम लोग दौड़ते हैं, भागते हैं. इस प्यार के लिए हम रोज भागते हैं. यह प्यार सब को नहीं मिलता. कोई सिर पर हाथ रखता है, कोई गाल पर हाथ फेर कर प्यार करता है. इसलिए जरूरी है कि हम मेहनत करते रहें.'