जयपुर : राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री राजे का मंगलवार को दिल्ली में सियासी मुलाकातों का दौर जारी रहा. इन मुलाकातों के बाद एक बार फिर प्रदेश के सियासी हलकों में वसुंधरा की सक्रियता को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. इससे पहले भी राजे ने बीते हफ्ते दिल्ली दौरे पर संसद भवन के सेंट्रल हॉल में राजस्थान के सांसदों से मुलाकात की थी. राजे ने उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश दौरे के अलावा दिल्ली में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी.
एक हफ्ते में पीएम मोदी से तीन मुलाकातों के बाद वसुंधरा राजे के केंद्रीय नेतृत्व के समक्ष (Vasundhara Discussion with BJP Senior Leaders) कमजोर पक्ष की बात करने वाले दावे भी हवा साबित होने लगे थे. माना जा रहा है कि राजे साल 2023 के आखिर में प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर रही हैं. राजे ने दिल्ली में ही राजनाथ सिंह, बी. एल. संतोष समेत कई वरिष्ठ भाजपा नेताओं से मुलाकात की थी, जिन्हें अब राजनीतिक मायने के साथ जोड़कर देखा जा रहा है.