दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान : पुस्तक विवाद पर बोले पूर्व शिक्षा मंत्री, सदन में होनी चाहिए चर्चा - 12वीं इतिहास की पुस्तक में विवादित अंश

12वीं इतिहास की पुस्तक में विवादित अंश को लेकर राजस्थान में सियासत जारी है. प्रदेश के पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री और मौजूदा विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा है कि वे जयपुर के हैदराबाद नहीं बनने देंगे.

vasudev-
vasudev-

By

Published : Mar 19, 2021, 9:21 PM IST

जयपुर : इस्लामिक आतंकवाद से जुड़े सवाल वाली विवादित पासबुक मामले में भड़की सियासत के बीच पूर्व शिक्षा मंत्री और भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी का बड़ा बयान सामने आया है. देवनानी ने कहा कि अब तक आतंकवादी घटनाओं में पकड़े गए अधिकतर अपराधी इस्लामिक हैं, लेकिन हर मुसलमान आतंकवादी है, यह मैं नहीं कहता.

पुस्तक विवाद पर बोले पूर्व शिक्षा मंत्री

राजस्थान विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बातचीत के दौरान वासुदेव देवनानी ने यह भी कहा की जिस पासबुक और उसमें छपे सवाल की इस्लामिक आतंकवाद से आप क्या समझते हो विषय पर राजस्थान विधानसभा में भी बहस होना चाहिए. देवनानी ने कहा उन्होंने भी पूर्व में इस मामले में विधानसभा में स्थगन प्रस्ताव लगाया था, लेकिन अध्यक्ष की व्यवस्था नहीं मिली इसलिए चर्चा नहीं हुई. वासुदेव देवनानी ने यह भी कहा कि जयपुर को हैदराबाद नहीं बनने देंगे. जयपुर में जो घटनाक्रम हुआ है खुले मन से इस विषय पर सदन में भी चर्चा होना चाहिए.

भाजपा विधायक अशोक लाहोटी ने कहा कि देश का 90 करोड़ जनसंख्या और राजस्थान की साढ़े छह करोड़ जनसंख्या यह चाहती है कि इस्लामिक आतंकवाद पर खुलकर चर्चा हो. लाहोटी के अनुसार आज यह बात पूरा विश्व मान रहा है और विश्व के अधिकांश देशों में बुर्के पर पाबंदी लगा दी गई है. हाल ही में श्रीलंका ने कानून पास करके बुर्का पहनने पर बैन लगाया है. लाहोटी कहते हैं कि यदि इस्लामिक आतंकवाद है या फिर नहीं है तो फिर इस पर चर्चा होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें-लोकसभा ने खान और खनिज विकास और विनियमन संशोधन विधेयक को मंजूरी दी
लाहोटी ने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि सदन में कांग्रेस विधायक रफीक खान को इस मसले पर बोलने की इजाजत दे दी जाती है लेकिन भाजपा के विधायक या अन्य विधायक बोलना चाहे तो उसे इजाजत नहीं दी जाती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details