जयपुर : इस्लामिक आतंकवाद से जुड़े सवाल वाली विवादित पासबुक मामले में भड़की सियासत के बीच पूर्व शिक्षा मंत्री और भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी का बड़ा बयान सामने आया है. देवनानी ने कहा कि अब तक आतंकवादी घटनाओं में पकड़े गए अधिकतर अपराधी इस्लामिक हैं, लेकिन हर मुसलमान आतंकवादी है, यह मैं नहीं कहता.
राजस्थान विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बातचीत के दौरान वासुदेव देवनानी ने यह भी कहा की जिस पासबुक और उसमें छपे सवाल की इस्लामिक आतंकवाद से आप क्या समझते हो विषय पर राजस्थान विधानसभा में भी बहस होना चाहिए. देवनानी ने कहा उन्होंने भी पूर्व में इस मामले में विधानसभा में स्थगन प्रस्ताव लगाया था, लेकिन अध्यक्ष की व्यवस्था नहीं मिली इसलिए चर्चा नहीं हुई. वासुदेव देवनानी ने यह भी कहा कि जयपुर को हैदराबाद नहीं बनने देंगे. जयपुर में जो घटनाक्रम हुआ है खुले मन से इस विषय पर सदन में भी चर्चा होना चाहिए.