लखनऊ :बीजेपी नेता वरुण गांधी ने एक बार फिर अपने ही सरकार के खिलाफ हमला बोला है. सांसद वरुण गांधी ने लखीमपुर खीरी की घटना का जिक्र करते हुए एक वीडियो शेयर किया. जिसमें उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि उत्तर प्रदेश के किसान समोध सिंह पिछले 15 दिनों से अपनी धान की फसल को बेचने के लिए मंडियों में मारे-मारे फिर रहे थे, जब धान बिका नहीं तो निराश होकर इसमें स्वयं आग लगा दी. इस व्यवस्था ने किसानों को कहां लाकर खड़ा कर दिया है? कृषि नीति पर पुनर्चिंतन आज की सबसे बड़ी जरूरत है.
गौरतलब है कि इससे पहले भी वरुण गांधी ने कई बार राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ बयान दिया है. भारतीय जनता पार्टी के सांसद होने के बावजूद उनका रुख लगातार अपनी ही पार्टी के खिलाफ रहा है. इसका परिणाम रहा है कि उनको और उनकी मां मेनका गांधी को भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से बाहर का रास्ता दिखाया जा चुका है. वरुण गांधी लगातार हमलावर हैं. वरुण गांधी के इस ट्वीट ने कहीं न कहीं स्पष्ट कर दिया है कि बीजेपी और वरुण गांधी के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है.
यूपी के लखीमपुर खीरी में किसान ने मंडी में अपना धान न बिकने से नाराज होकर पेट्रोल डालकर धान में आग लगा दी. आग लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. वीडियो मोहम्मदी बरखेड़ा के पूर्व प्रधान समोध सिंह और प्रमोद सिंह का है.