दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

JNU की नई वीसी पर बोले वरुण गांधी, 'औसत दर्जे की' नियुक्तियों से युवाओं के भविष्य को नुकसान

भाजपा सांसद वरुण गांधी ने जेएनयू की नई वीसी की नियुक्ति की आलोचना की है. वरुण ने कहा 'औसत दर्जे की नियुक्तियां हमारी मानव पूंजी और युवाओं के भविष्य को नुकसान पहुंचाती हैं.'

varun-gandhi
भाजपा सांसद वरुण गांधी

By

Published : Feb 8, 2022, 3:09 PM IST

नई दिल्ली : भाजपा सांसद वरुण गांधी (BJP MP Varun Gandhi) ने जेएनयू की कुलपति (वीसी) के रूप में शांतिश्री धूलिपुडी पंडित (Santishree Dhulipudi Pandit) की नियुक्ति की मंगलवार को कड़ी आलोचना की. वरुण गांधी ने कहा कि इस तरह की 'औसत दर्जे की नियुक्तियां हमारी मानव पूंजी और युवाओं के भविष्य को नुकसान पहुंचाती हैं.'

वरुण ने पदभार संभालने के बाद पंडित द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति को ट्विटर पर साझा किया और कहा कि यह 'निरक्षरता' का प्रदर्शन है. भाजपा सांसद ने कहा, 'जेएनयू की नई वीसी की यह प्रेस विज्ञप्ति 'निरक्षरता' का प्रदर्शन है, जिसमें व्याकरण संबंधी अशुद्धियों की भरमार है. इस तरह की औसत दर्जे की नियुक्तियां हमारी मानव पूंजी और हमारे युवाओं के भविष्य को नुकसान पहुंचाने का काम करती हैं.'

केंद्र सरकार ने 59 वर्षीय पंडित को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की नई कुलपति नियुक्त किया है, जिससे वह इस विश्वविद्यालय में इस पद पर आसीन होने वाली पहली महिला बन गई हैं.

शांतिश्री धूलिपुडी पंडित जेएनयू की छात्रा रह चुकी हैं. उन्होंने यहां से अंतरराष्ट्रीय संबंधों में एमफिल के साथ-साथ पीएचडी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details