दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएमसी घोटाला मामला : ईडी के सामने पेश नहीं होंगी संजय राउत की पत्नी - Varsha wife of Sanjay Raut

पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (पीएमसी) घोटाला मामले में संजय राउत की पत्नी को ईडी ने समन भेजा था. हालांकि वर्षा ई़डी के समक्ष आज पेश नहीं होंगीं.

पीएमसी घोटाला मामला : ईडी के सामने पेश नहीं होंगी संजय राउत की पत्नी
पीएमसी घोटाला मामला : ईडी के सामने पेश नहीं होंगी संजय राउत की पत्नी

By

Published : Dec 29, 2020, 11:07 AM IST

Updated : Dec 29, 2020, 2:05 PM IST

मुंबई :शिवसेना सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश नहीं होंगी. पीएमसी बैंक घोटाला मामले में उन्होंने एजेंसी से 5 जनवरी तक का समय मांगा है.

जानकारी देते ईटीवी भारत के संवाददाता

गौरतलब है कि पीएमसी बैंक घोटाला केस में शिवसेना सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को ईडी ने समन भेजा था. ईडी ने वर्षा को 29 दिसंबर को पेश होने को कहा है. सूत्रों के मुताबिक, वर्षा राउत के खाते में कुछ लेनदेन हुए हैं. इस संबंध में ईडी जानना चाहता है कि यह लेनदेन कैसे हुआ और इसके पीछे का कारण क्या थे?

हालांकि, नोटिस के संबंध में संजय राउत ने कहा था कि उन्हें ईडी की ओर से नोटिस नहीं मिला है, नोटिस मिलने के बाद ही वे कोई टिप्पणी करेंगे.

ता दें कि अक्टूबर, 2019 में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 4,355 करोड़ रुपये के मुंबई स्थित पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (पीएमसी) घोटाला मामले में बैंक धोखाधड़ी मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था.

यह भी पढ़ें :पीएमसी बैंक घोटाला : वर्षा राउत को ईडी का समन, संजय राउत बोले- नोटिस नहीं मिला

एनसीपी और शिवसेना नेता को भी नोटिस

वर्षा राउत से पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एनसीपी नेता एकनाथ खडसे को पुणे के पास भोसरी में एक भूमि सौदे पर पूछताछ के लिए तलब किया. खडसे को 30 दिसंबर को ईडी के मुंबई कार्यालय में पेश होने को कहा गया है. खडसे ने ईडी के नोटिस के बारे में खुद जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कि वह ईडी के समक्ष पेश होंगे. ईडी ने शिवसेना विधायक प्रताप सरनाइक को भी तलब किया है.

भूमि सौदा मामले में लगे आरोप

बता दें कि खडसे वर्तमान में राजस्व मंत्री हैं. इससे पहले उनके ऊपर महाराष्ट्र में तत्कालीन देवेंद्र फडणवीस सरकार के कार्यकाल में भूमि सौदे में अनियमितता के आरोप लगे थे और उन्हें इस्तीफा देने के लिए कहा गया था. दिलचस्प है कि 40 वर्षों तक भाजपा में काम करने के बाद, हाल ही में खड़से एनसीपी में शामिल हुए हैं.

Last Updated : Dec 29, 2020, 2:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details